'भारत 3000 वर्षों तक विश्व गुरु था...,' RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ब्रिटेन को दिखाया आईना, कहा - हम कभी बंट गए थे फिर से जुड़ेंगे
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने इंदौर में एक पुस्तक विमोचन समारोह में इशारों-इशारों में ब्रिटेन पर हमला बोला है. उन्होंने आजादी से पहले ब्रिटेन के एक तत्कालीन प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि 'उन्होंने कहा था कि भारत आगे चलकर बंट जाएगा, लेकिन आज इंग्लैंड खुद बंट रहा है, हम कभी नहीं बंटे, कुछ बंटे भी हैं, तो उसे भी मिला लेंगे.'
Follow Us:
रविवार को इंदौर में एक पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इशारों-इशारों में ब्रिटेन यानी (UK) को आइना दिखाया है. भागवत ने अपने संबोधन में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के एक बयान का जिक्र करते हुए बड़ी बात कही है.
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ब्रिटेन को दिखाया आईना
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि 'भारत तमाम भविष्यवाणियों को गलत साबित कर विकास के पद पर लगातार दिनों-दिन आगे बढ़ता जा रहा है. हम आगे बढ़ेंगे, हम नहीं बंटेंगे, हम कभी बंट गए थे, लेकिन हम वह भी मिला लेंगे.' उन्होंने ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि 'उन्होंने ब्रिटिश शासन से आजादी मिलने के बाद कहा था कि तुम टिक नहीं सकोगे और बंट जाओगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारत ने उन्हें गलत साबित कर दिया.' भागवत ने इशारों-इशारों में ब्रिटेन को आईना दिखाते हुए कहा कि आज इंग्लैंड खुद विभाजन की स्थिति में जा रहा है. दुनिया के कुछ मुल्कों में बिगड़ते हालात के बीच मोहन भागवत का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
'भारत 3000 वर्षों तक विश्व गुरु था'
मोहन भागवत ने भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि 'भारत 3000 वर्षों तक विश्व गुरु था. तब कोई वैश्विक संघर्ष या टकराव नहीं देखा गया. आज दुनिया में जो भी टकराव देखे जा रहे हैं, उसके पीछे निजी स्वार्थ जिम्मेदार है. एक सोचता है कि वह दूसरे से श्रेष्ठ है और इन स्वार्थों ने ही सभी समस्याओं को जन्म दिया है. दुनिया जहां आस्था और विश्वास पर चलती है, तो वहीं भारत कर्म के साथ तर्क में समाहित आस्था पर चलता है. भारत आस्था ज्ञान और प्रत्यक्ष प्रमाण पर आधारित है.'
कार्यक्रम में कई गणमान्य उपस्थित रहे
बता दें कि इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत के अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement