‘दुनिया का नया निर्माता है भारत…’, इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने की हिंदुस्तान के नेतृत्व क्षमता की तारीफ, VIDEO
गाजा में युद्ध समाप्त करने को लेकर ट्रंप और नेतन्याहू के प्लान पर पीएम मोदी ने मुहर लगाते हुए बड़ा बयान दिया. अब इस पर भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने भारत को पूरी दुनिया का नया निर्माता करार दिया है. अजार ने मिडिल ईस्ट में शांति लाने में भारत की भूमिका पर खुलकर बात की है.
Follow Us:
गाजा में सीजफायर से जुड़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर पीएम मोदी की मुहर के बाद भारत में इज़राइल के राजदूत रूवेन अजार ने शुक्रिया और आभार व्यक्त किया है. अजार ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदुस्तान की पूरी दुनिया में बढ़ती साख की तारीफ की और अपील की कि जैसे वो अपने देश को बना रहा है बिल्ड कर रहा है, वो खाड़ी में भी अपनी भूमिका अदा करे.
भारत दुनिया का नया बिल्डर है: रूवेन अजार
राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रूवेन अजार ने पीस प्लान के प्रस्ताव और तेजी से बदल रही परिस्थिति को ऐतिहासिक कहा. उन्होंने कहा कि “बीते दिन व्हाइट हाउस में जो हमने देखा, वह गाज़ा में युद्ध को समाप्त करने की एक व्यापक योजना थी, बल्कि भविष्य की एक सोच थी.”
भारत विश्व का नया निर्माता यानी कि बिल्डर है, जैसा भारत को बिल्ड कर रहे हैं, फिलिस्तीन, गाजा को भी बिल्ड कर सकते हैं: गाजा पीस प्लान पर दिल्ली में इजरायल के राजदूत Reuven Azar का बयान.@IsraelinIndia pic.twitter.com/v0pMg1JBuS
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) September 30, 2025
खाड़ी में शांति लाने में भारत की बड़ी भूमिका: इजरायल
इज़राइल के भारत में राजदूत रूवेन अजार ने कहा:
“हम भारत सरकार का धन्यवाद करना चाहेंगे. भारत खाड़ी में शांति लाने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. जहां तक आर्थिक गतिविधियों की बात है भारत को बहुत कुछ करना है. बहुत कुछ दांव पर लगा है. भारत के लाखों वर्कर हैं. भारत प्रोजेक्ट शुरू कर सकता है..."
"भारत दुनिया का नया ‘निर्माता’, बिल्डर है. उन्होंने आगे कहा कि जैसा भारत अपने देश को बना रहा है, संवार रहा है, हम चाहते हैं वो ऐसा ही काम हमारे इलाके यानी कि मिडिल ईस्ट में भी करे और वो ऐसा करने में बखूबी रूप से सक्षम है.”उन्होंने आगे कहा कि “दो तीन हफ्ते पहले एक वित्त मंत्रालय का डेलिगेशन दिल्ली आया था और सरकार से अनुरोध किया कि आप इजरायल में प्रोजेक्ट शुरू करें. वो इजरायल और फिलिस्तीन में ऐसा आसानी से कर सकते हैं. वो रीजनल प्रोजेक्ट्स में भी इंगेज कर सकते हैं…”
गाजा प्लान पर क्या बोले पीएम मोदी?
आपको बता दें कि गाजा में सीजफायर से जुड़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति ट्रंप के इस प्रस्ताव को सभी पक्षों का समर्थन मिलेगा.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "हम गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापक योजना का स्वागत करते हैं. यह फिलिस्तीनी और इजरायली लोगों के साथ-साथ व्यापक पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करता है. हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल पर एकजुट होंगे और संघर्ष को समाप्त करने और शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे."
We welcome President Donald J. Trump’s announcement of a comprehensive plan to end the Gaza conflict. It provides a viable pathway to long term and sustainable peace, security and development for the Palestinian and Israeli people, as also for the larger West Asian region. We…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2025
क्या है ट्रंप का गाजा को लेकर सूत्री पीस प्लान!
बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 20 प्वाइंट्स में गाजा में संघर्ष खत्म करने के लिए प्लान तैयार किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस प्लान को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और मुस्लिम देशों का समर्थन मिल चुका है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति का यह प्रस्ताव मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने हमास के सामने पेश किया है. हमास ने प्रस्ताव को लेकर कहा कि किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से पहले इस मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूएनजीए की बैठक से इतर अरब और मुस्लिम देशों के साथ बैठक की थी. इस दौरान ही गाजापट्टी में सीजफायर को लेकर ट्रंप ने अपना प्रस्ताव पेश किया. अमेरिका ने फिर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भी अपनी योजना बताई. पीएम नेतन्याहू ने भी ट्रंप के प्लान का समर्थन किया. इसके बाद नेतन्याहू ने ट्रंप से वाशिंगटन डीसी में 29 सितंबर की देर रात को मुलाकात की.
दो साल से जारी है गाजा में सैन्य कार्रवाई
यह भी पढ़ें
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद से इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने इसे मिटाने की कसम खाई थी. बीते दो वर्षों से ये संघर्ष जारी है. हमले की दूसरी वर्षगांठ से पहले नेतन्याहू ने भी सीजफायर को लेकर अपनी इच्छा जताई है. आपको बताएं कि ट्रंप के इस प्लान को भारत, चीन सहित कई देशों ने अपनी हरी झंडी दे दी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें