Advertisement

'भारत पहले से ही वैश्विक महाशक्ति है', एलन मस्क के पिता एरोल ने की PM मोदी की तारीफ, राम मंदिर जाने को उत्सुक

मशहूर अरबपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने भारत को वैश्विक महाशक्ति बताते हुए स्लीपिंग जायंट बता दिया है. साथ ही उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करने की भी इच्छा जताई है.

एरोल मस्क इस वक्त भारत दौरे पर हैं, यहां उन्होंने भारत की संस्कृति के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था की जमकर तारीफ की है. भारतीय लोग बहुत प्यार करने वाले लोग हैं, वो गले लगाने वाले लोग है. 

भारत वैश्विक महाशक्ति, बेहतर अर्थव्यवस्था

टेस्ला के सीईओ और मशहूर अरबपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत दौरे पर हैं. यहां उन्होंने भारत की संस्कृति के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था की जमकर तारीफ की है. एरोल मस्क ने अयोध्या के राम मंदिर में भी जाने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने दुनिया भर में भारत की भूमिका पर कहा, "भारत एक स्लीपिंग जायंट है, इसमें कोई संदेह नहीं है. अब, भारत की जीडीपी दुनिया में तीसरी या चौथी सबसे अधिक है. यह बिल्कुल अविश्वसनीय है. यह अंततः एक विश्व शक्ति है. मैं इसके अलावा और क्या कह सकता हूं, यह शानदार है."

आगे मस्क कहते हैं "मैं आपको बताता हूं कि यह शानदार क्यों है, क्योंकि मुझे लगता है कि भारतीय लोग बहुत प्यार करने वाले लोग हैं. वे आक्रामक, मतलबी लोग नहीं हैं. वे ऐसे लोग हैं जो किसी व्यक्ति को गले लगाते हैं. इसलिए हम ऐसे लोगों को एक महत्वपूर्ण वैश्विक शक्ति बनने की स्थिति में देखना चाहते हैं."

अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करना चाहता हूं 

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में भारत की संस्कृति, विरासत और आध्यात्मिकता पर एरोल मस्क ने कहा, "मैं अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करने के लिए बहुत उत्सुक हूं. भारत के अविश्वसनीय इतिहास के प्रति मेरी विनम्र प्रशंसा है. मेरे विचार से, दुनिया का इतिहास वास्तव में किसी बिंदु पर भारत से जुड़ा हुआ है. हम जानते हैं कि हमारे पास वेद और इसी तरह के अन्य ग्रंथ हैं जो 14,000 साल पुराने हैं, और शायद उससे भी पहले के हैं. कुछ वेदों में उड़ने वाले वाहनों के बारे में भी बताया गया है. मैंने एक किताब लिखी है जिसमें बहुत सारी कहानियां हैं जिनमें भारत, कश्मीर, दिल्ली आदि के बारे में जानकारी शामिल है. मैं जानता हूं कि भारत एक आकर्षक जगह है, इसमें कोई संदेह नहीं है."

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →