Advertisement

भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनों की सेवा, 37 ट्रेनों में जोड़े 116 अतिरिक्त कोच

रेलवे की ओर से यह व्यवस्था उस वक्त की जा रही है, जब एक तरफ ठंड है तो दूसरी ओर शादियों की सीजन है. रेलवे का मानना है कि स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को यात्रा करने में सहलूयित होगी.

06 Dec, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
02:00 PM )
भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनों की सेवा, 37 ट्रेनों में जोड़े 116 अतिरिक्त कोच

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ट्रेनों में एकस्ट्रा कोच लगाने के साथ ही साथ स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी कर रहा है

भीड़ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू

रेलवे की ओर से यह व्यवस्था उस वक्त की जा रही है, जब एक तरफ ठंड है तो दूसरी ओर शादियों की सीजन है. रेलवे का मानना है कि स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को यात्रा करने में सहलूयित होगी.

ट्रेनों में लगाए गए एक्स्ट्रा कोच

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी) दिलीप कुमार ने आईएएनएस से बातचीत की. उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए अब तक 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच जोड़ने की योजना बनाई गई है और इस पर तेजी से काम चल रहा है.

इसके साथ ही मांग के अनुसार कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. इनमें पुणे-बेंगलुरु एक्सप्रेस, पुणे-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल और लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ स्पेशल ट्रेन प्रमुख हैं. जैसे-जैसे आगे डिमांड आएगी, उसी आधार पर और स्पेशल गाड़ियों की प्लानिंग की जाएगी.

देशभर में चल रही है 164 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 

वंदे भारत ट्रेनों के बारे में उन्होंने बताया कि वर्तमान में देशभर में 164 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें सफलतापूर्वक चल रही हैं. इनका संचालन इस तरह से किया जा रहा है कि यात्रियों को अधिकतम सुविधा और आराम मिल सके.

नई दिल्ली से पटना, गोरखपुर सहित अन्य शहरों के लिए नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों में खुशी की लहर है.

यह भी पढ़ें

नई दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया कि रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का संचालन कर काफी अच्छा कार्य किया है. एक शादी समारोह में जाने के लिए मुझे निकलना था, ट्रेन में बुकिंग नहीं हो पा रही थी. अब स्पेशल ट्रेन में बुकिंग हो गई है और मैं पटना जा रहा हूं. यूपी, कोलकाता जाने वाले यात्रियों का भी कुछ ऐसा ही कहना था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें