Advertisement

आखिरी भाषण में PM Modi ने कांग्रेस की साथ पुश्तों के राज खोल दिए, कांग्रेस में बवाल

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेना से जुड़ी हर चीज का ध्यान रखना होता है. सेनाएं सिर्फ 26 जनवरी को परेड के लिए नहीं होती हैं. मुकाबला किससे करना है, उसकी ताकत क्या है ये सब ध्यान रखते हुए सेना को तैयार करना होता है. मगर, विपक्ष ने सेना को राजनीति का हथियार बना रखा है.

01 Jun, 2024
( Updated: 01 Jun, 2024
03:48 PM )
आखिरी भाषण में PM Modi ने कांग्रेस की साथ पुश्तों के राज खोल दिए, कांग्रेस में बवाल

देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में प्रचार का शौर थम चुका है।नेता अपने अपने आशियानो में लौट चुके है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ( Narendra Modi ) ध्यान लगाने के लिए विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पहुंच चुके है।मोदी ने पंजाब में अपना आखिरी भाषण दिया और सीधा कन्याकुमारी चले गए।जहां वो 45 घंटों तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे, ध्यान में रहेंगे, तो मोदी को समझना मुश्किल काम नहीं है।बल्कि नामुम्किन काम नजर आता है विपक्ष के लिहाज से। क्योंकि अगर विपक्ष मोदी को समझ पाता तो अब तक कोई ना कोई तोड़ जरुर निकाल लेता।लेकिन तोड़ निकालने की बजाय कांग्रेस अपने सबसे बूरे दौर में पहुंच चुकी है,और क्यों पहुंची है? 

उसके राज पीएम मोदी ( Narendra Modi ) ने अपने आखिरी भाषण में खोले, जो उन्होने पंजाब के होशियारपुर में दिया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस मोदी के ना समझने की गलती ना रहे नहीं तो सात पुश्तों के राज खोल कर रख दूंगा।कांग्रेस का सेना के प्रति, देश के प्रति और पाकिस्तान के प्रति क्या रवैया है।उसका अंदाजा लगाइए,देश में पाकिस्तान से 26/11 किया लेकिन हमारी सेना को पाकिस्तान से बदला लेने के लिए पाकिस्तान को मुहं तोड़ जवाब देने के लिए इंतजार करना पड़ा ।मोदी के प्रधानमंत्री बनने का पाकिस्तान के उपर जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई, एयर स्ट्राइक हुई, तो पाकिस्तान को समझ आया कि भारत क्या है।लेकिन कांग्रेस के दौर में उलटा होता था,जब पाकिस्तान भारत पर हमला करता था तो भारत की सरकारें अमेरिका के सामने जाकर बिलखती थी और कहती थी पाकिस्तान ने हमला कर दिया हमें बचाओं।

एक मुठ्ठीभर का देश हमारे उपर हमला करता था, और हम अमेरिका से संरक्षण मांगते थे,ये था कांग्रेस का राज।लेकिन आज वैसा नहीं है और हां अभी हाल ही में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि पाकिस्तान के पास परमाणु है तो हमें पाकिस्तान से डरना चाहिए।पाकिस्तान के नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की दुआ करते है।राहुल गांधी के लिए प्यार भेजते है, तो यहीं है कांग्रेस की असली तस्वीर और कांग्रेस ने भारत की असल ताकत को भी इसी तस्वीर के पीछे छुपाकर रखा था ।और यहीं कारण है कि कांग्रेस का वजूद आज खतरें में है,वो अपना अस्तित्व ढूंढ रही है और पाकिस्तान बिकने की कगार पर है।

चीन के टुकडों पर पल रहा है और खुद को चीन के हाथों में गिरवी रखे हुए है।मोदी ने अपने आखिरी भाषण में कांग्रेस सारे काले कारनामों से पर्दा उठाया और बताया कि कैसे कांग्रेस ने जीप घोटाला किया, बोफोर्स घोटाला किया, पनडुब्बी घोटाला किया, ट्रक घोटाला ।ये सब घोटाले सेना के हिस्से में किए गए और शायद यही कारण है कि आज जब भी सेना कोई एक्शन लेती है तो कांग्रेस सबूत मांगती है और सबूत उसे जनता दे रही है और देखना होगा चार जून को जनता कांग्रेस को क्या देती है।

LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement