पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की कर दी गई हत्या? जेल में मिलने गई बहन को घसीटकर भगाया, अफगान मीडिया का दावा

पूर्व पाकिस्तानी PM इमरान खान कहां है? क्या वो जेल में नहीं हैं? ये सवाल पाकिस्तान की सुर्खियों में तब उभरने लगे जब इमरान खान की बहनों को जेल में मिलने से रोका गया.

Author
26 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:38 AM )
पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की कर दी गई हत्या? जेल में मिलने गई बहन को घसीटकर भगाया, अफगान मीडिया का दावा

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर सोशल मीडिया पर सनसनीखेज दावे किए जा रहे हैं. कई पोस्ट में उनको अडियाला जेल से कहीं दूर ले जाने का दावा किया जा रहा है तो कई पोस्ट उनकी हत्या का दावा भी कर रहे हैं. 

पूर्व पाकिस्तानी PM इमरान खान कहां है? क्या वो जेल में नहीं हैं? ये सवाल पाकिस्तान की सुर्खियों में तब उभरने लगे जब इमरान खान की बहनों को जेल में मिलने से रोका गया. अफगानिस्तान की मीडिया ने भी सनसनीखेज दावा किया है. जिसमें कहा गया है कि इमरान खान की रावलपिंडी की अडियाला जेल में कथित तौर पर हत्या कर दी गई. इस दावे के बाद इमरान खान की मौत की खबर से पाकिस्तान में भी फैल गई. हालांकि इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. न ही पाकिस्तानी सरकार, पुलिस या सेना ने कोई प्रतिक्रिया दी है. 

'अफगानिस्तान टाइम्स' ने क्या कहा? 

इमरान खान के परिवार का आरोप है कि जेल में इमरान खान पर हमला किया गया है. वहीं, 'अफगानिस्तान टाइम्स' ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा, ‘पाकिस्तान के एक भरोसेमंद सोर्स ने अफगानिस्तान टाइम्स को बताया कि PTI चेयरमैन इमरान खान की कथित तौर पर रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गई है. उनकी बॉडी को जेल से बाहर ले जाया गया है.’

जेल के बाहर धरने पर बैठीं बहनें और PTI कार्यकर्ता? 

इमरान खान की बहनें अलीमा खान, नोरीन नियाजी और डॉ. उज्मा खान जेल के बाहर धरने पर बैठी हैं. वह काफी समय से इमरान से मिलने की मांग कर रही हैं. लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा. विरोध के दौरान पुलिस पूर्व PM की बहनों को घसीटते हुए भी नजर आई. इसके विरोध में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के हजारों समर्थक जेल के बाहर विरोध में बैठ गए. कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें इमरान खान के बारे में अपडेट दी जाए. साथ ही साथ बहनों को मिलने की इजाजत भी दी जाए. 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, जेल में बंद इमरान खान को अपने रिश्तेदारों से मिले हुए तीन हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है. हालांकि इससे पहले भी मई 2025 में इमरान खान की मौत का दावा किया गया था. जो बाद में अफवाह निकली. हालांकि पिछले काफी समय से इमरान खान की कोई अपडेट नहीं मिली. इसके बाद उनकी मौत की खबरों को हवा मिलने लगी. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें