पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की कर दी गई हत्या? जेल में मिलने गई बहन को घसीटकर भगाया, अफगान मीडिया का दावा
पूर्व पाकिस्तानी PM इमरान खान कहां है? क्या वो जेल में नहीं हैं? ये सवाल पाकिस्तान की सुर्खियों में तब उभरने लगे जब इमरान खान की बहनों को जेल में मिलने से रोका गया.
Follow Us:
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर सोशल मीडिया पर सनसनीखेज दावे किए जा रहे हैं. कई पोस्ट में उनको अडियाला जेल से कहीं दूर ले जाने का दावा किया जा रहा है तो कई पोस्ट उनकी हत्या का दावा भी कर रहे हैं.
पूर्व पाकिस्तानी PM इमरान खान कहां है? क्या वो जेल में नहीं हैं? ये सवाल पाकिस्तान की सुर्खियों में तब उभरने लगे जब इमरान खान की बहनों को जेल में मिलने से रोका गया. अफगानिस्तान की मीडिया ने भी सनसनीखेज दावा किया है. जिसमें कहा गया है कि इमरान खान की रावलपिंडी की अडियाला जेल में कथित तौर पर हत्या कर दी गई. इस दावे के बाद इमरान खान की मौत की खबर से पाकिस्तान में भी फैल गई. हालांकि इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. न ही पाकिस्तानी सरकार, पुलिस या सेना ने कोई प्रतिक्रिया दी है.
'अफगानिस्तान टाइम्स' ने क्या कहा?
इमरान खान के परिवार का आरोप है कि जेल में इमरान खान पर हमला किया गया है. वहीं, 'अफगानिस्तान टाइम्स' ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लिखा, ‘पाकिस्तान के एक भरोसेमंद सोर्स ने अफगानिस्तान टाइम्स को बताया कि PTI चेयरमैन इमरान खान की कथित तौर पर रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गई है. उनकी बॉडी को जेल से बाहर ले जाया गया है.’
The usual heavy-handedness of Punjab Police was in evidence around Adiala Jail again, as unarmed, peaceful supporters of Imran Khan were blocked and violently pushed back to prevent them from reaching Adiala Jail. #چلو_چلو_اڈیالہ_چلو pic.twitter.com/PeZ0IZKiPW
— PTI USA Official (@PTIOfficialUSA) November 25, 2025
जेल के बाहर धरने पर बैठीं बहनें और PTI कार्यकर्ता?
इमरान खान की बहनें अलीमा खान, नोरीन नियाजी और डॉ. उज्मा खान जेल के बाहर धरने पर बैठी हैं. वह काफी समय से इमरान से मिलने की मांग कर रही हैं. लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा. विरोध के दौरान पुलिस पूर्व PM की बहनों को घसीटते हुए भी नजर आई. इसके विरोध में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के हजारों समर्थक जेल के बाहर विरोध में बैठ गए. कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें इमरान खान के बारे में अपडेट दी जाए. साथ ही साथ बहनों को मिलने की इजाजत भी दी जाए.
यह भी पढ़ें
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, जेल में बंद इमरान खान को अपने रिश्तेदारों से मिले हुए तीन हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है. हालांकि इससे पहले भी मई 2025 में इमरान खान की मौत का दावा किया गया था. जो बाद में अफवाह निकली. हालांकि पिछले काफी समय से इमरान खान की कोई अपडेट नहीं मिली. इसके बाद उनकी मौत की खबरों को हवा मिलने लगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें