दिल्ली में हुई कांग्रेस की अहम बैठक, संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा
दिल्ली कांग्रेस ने जिला स्तर पर अपने संगठन को सशक्त करने के लिए जिला कांग्रेस समिति अध्यक्षों की बैठक का तीसरा और अंतिम चरण शुक्रवार को नई दिल्ली के इंदिरा भवन में संपन्न किया।
Follow Us:
आज कांग्रेस के विभिन्न राज्यों से आए ज़िलाध्यक्षों की तीसरी बैठक में मेरे शुरुआती वक्तव्य के कुछ अंश —
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 4, 2025
1. मैं 6 राज्यों और 2 Territorial कांग्रेस कमेटियों (जम्मू-कश्मीर व लद्दाख) से आए सभी जिलाअध्यक्षों का इंदिरा भवन में स्वागत करता हूँ।
2. आगे अपनी बात कहूँ, इससे पहले आपको… pic.twitter.com/b1Y842hLbC
बीजेपी के नीतियों का करें विरोध
आज DCC की तीसरे राउंड की बैठक हुई।
— Congress (@INCIndia) April 4, 2025
जिसमें 6 राज्य और 2 टेरिटोरियल कांग्रेस के 302 जिलाध्यक्ष बैठक में शामिल हुए, सभी ने खुले मन से अपनी बात रखी।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi और संगठन महासचिव श्री @kcvenugopalmp मौजूद रहे।
इन 3 बैठकों में लगभग… pic.twitter.com/1Vrd79Egw3
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें