आम आदमी पार्टी के विधायक दल की अहम बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष का नाम हो सकता है फाइनल
आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को घेरने के लिए आम आदमी पार्टी ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक नई दिल्ली स्थित आप मुख्यालय में दोपहर में होगी। बैठक के दौरान दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

माननीय मुख्यमंत्री जी को यह तक नहीं मालूम कि वह बैठक कौन से विभाग की ले रही हैं, वह दिल्लीवालों के लिए काम क्या ही करेंगी⁉️
— AAP (@AamAadmiParty) February 22, 2025
मुख्यमंत्री जी की इस बैठक में अधिकारी तो दिल्ली जल बोर्ड के थे लेकिन मुख्यमंत्री जी ने उन्हें PWD के अधिकारी समझकर मीटिंग कर ली‼️ pic.twitter.com/F1SdRD6NVu
आप ने मुख्यमंत्री रेखा को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री व AAP की वरिष्ठ नेता @AtishiAAP जी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी को चिट्ठी लिखकर, BJP द्वारा दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये देने की योजना को मंजूरी ना देने पर 23 फरवरी को AAP विधायक दल के साथ बैठक की मांग की‼️ pic.twitter.com/1SOiHWnETh
— AAP (@AamAadmiParty) February 22, 2025