Advertisement

आम आदमी पार्टी के विधायक दल की अहम बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष का नाम हो सकता है फाइनल

आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को घेरने के लिए आम आदमी पार्टी ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक नई दिल्ली स्थित आप मुख्यालय में दोपहर में होगी। बैठक के दौरान दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता को लेकर फैसला लिया जा सकता है।

23 Feb, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:12 PM )
आम आदमी पार्टी के विधायक दल की अहम बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष का नाम हो सकता है फाइनल
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की सत्ता आने के बाद एक तरफ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है तो वही दूसरी तरफ पिछले एक दशक से दिल्ली की सत्ता को चला रही आम आदमी पार्टी ने भी सत्ता पक्ष को चुनौती देने के लिए तमाम रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को घेरने के लिए आम आदमी पार्टी ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक नई दिल्ली स्थित आप मुख्यालय में दोपहर में होगी। बैठक के दौरान दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता को लेकर फैसला लिया जा सकता है।


आप ने मुख्यमंत्री रेखा को घेरा 

दिल्ली की नई सरकार के गठन होने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट की बैठक में कई अहम फ़ैसले लिए गए थे, जिसमें आयुष्मान योजना को मंज़ूरी मिली थी, कैबिनेट की इस मंज़ूरी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी की सरकार पर महिलाओं को धोखा देने का आरोप लगाया था। इसके बाद से बीजेपी की तरफ से भी कई पलटवार आम आदमी पार्टी पर किए गए थे। इस बीच शनिवार को 'आप' ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अधिकारियों के विभागों के बारे में पता नहीं है तो सरकार कैसे चलाएंगी! आप ने एक्स पर मुख्यमंत्री की पोस्ट शेयर की, जिसमें बताया गया कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। आप ने कहा कि सीएम गुप्ता ने दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों को पीडब्ल्यूडी अधिकारी बताया और अब उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी है।


आतिशी ने सीएम रेखा को लिखा पत्र 

पूर्व सीएम आतिशी ने शनिवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर कहा, "बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 20 फरवरी को हुई थी, लेकिन महिलाओं के लिए 2,500 रुपये प्रति माह की योजना पारित नहीं हुई। दिल्ली की माताओं और बहनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया था और अब वे ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।" आतिशी ने अपने पत्र में लिखा है, "आप विधायक दल आपसे मिलना चाहता है और इस मुद्दे पर चर्चा करना चाहता है।"


बता दें, नई 70 सदस्यीय विधानसभा की पहली बैठक अध्यक्ष के चुनाव और नव नियुक्त विधायकों को शपथ दिलाने के लिए 24 फरवरी से शुरू होगी। तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान कैग रिपोर्ट सदन के पटल पर रखे जाने की उम्मीद है। गांधी नगर विधायक अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया। वहीं, तीन बार के विधायक और तीन बार पार्षद रहे विजेंद्र गुप्ता को भाजपा ने अगला विधानसभा अध्यक्ष नामित किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक में विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 24, 25 और 27 फरवरी को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें