Advertisement

‘योगी PM होते तो मिट गया होता पाकिस्तान’ !

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ देश की जनता का ग़ुस्सा फूट रहा है, इसी बीच यूपी की जनता ने योगी से सख़्त एक्शन लेन की माँग कर डाली है। देखिये एक रिपोर्ट

24 Apr, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:46 PM )
‘योगी PM होते तो मिट गया होता पाकिस्तान’ !

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में उबाल है. केंद्र की मोदी सरकार की तरफ़ देशवासी आस लगाये बैठे हैं. मांग कर रहे हैं कि ऐसी चोट दी जाये जिससे पाकिस्तान की जड़े हिल जाएं. 23 अप्रैल देर रात हुई CCS की बैठक में एक साथ 5-5 स्ट्राइक्स कर दी गई हैं. पाकिस्तान को हर तरफ़ से चोट देने की कोशिश की गई है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शाह-राजनाथ-सीतारमण के साथ साथ अजीत डोभाल, एस जयशंकर समेत तमाम दिग्गज हस्तियों ने ये फ़ैसला लिया और पाकिस्तान को करारा जवाब देने की कोशिश की.


लेकिन ये नया भारत, निहत्थे सैलानियों पर गोली चलाने वाले आतंकियों और उनके आका को इतनी आसानी से तो नहीं बख्शेगा, लिहाज़ा सही वक़्त पर सही इलाज करने का इंतज़ार किया जा रहा है, इसी बीच जब NMF News के संवाददाता ने उत्तरप्रदेश की जनता से बात की और पूछा की भाई आपके हिसाब से पहलगाम आतंकी हमले के बाद क्या एक्शन होना चाहिये तो एक शख्स ने सीधा योगी का नाम लिया और कहा कि योगी जो ठान लेते हैं वो करके दिखाते हैं.


सिर्फ़ यही नहीं एक शख़्स ने तो सीधे सीधे कह दिया कि योगी तो पूरे पाकिस्तान तो मिटाने का दम रखते हैं. शख़्स ने नरेंद्र मोदी से कहा कि आप योगी जी को भेजो.


यूपी की जनता में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर किस तरह का रोष है ये तो आपने देखा,लगातार माँग उठ रही है कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाना चाहिये. फ़िलहाल आपको ये भी बता दें कि 23 अप्रैल की देर रात CCS की बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई जिसमें कई बड़े फ़ैसले लिये गये हैं. कौन से हैं वो पांच बड़े फ़ैसले जो भारत की तरफ़ से पाकिस्तान को चोट दे रहे हैं आइये ये भी जान लीजिये.


1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जा रहा है, जब तक कि पाकिस्तान सीमापार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता.


इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है. वैध अनुमति के साथ जो लोग इस रास्ते से भारत आए हैं, वे 1 मई से पहले इसी रास्ते से वापस जा सकते हैं.

पाकिस्तानी नागरिकों को अब SAARC वीज़ा छूट योजना  के तहत भारत यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी. पहले जारी सभी SVES वीज़ा निरस्त माने जाएंगे. अभी SVES वीज़ा पर भारत में रह रहे किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को 48 घंटों के भीतर भारत छोड़ना होगा.


नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सेना, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को 'पर्सोना नॉन ग्राटा' घोषित किया गया है. उन्हें भारत छोड़ने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है. 


दोनों उच्चायोगों में कर्मचारियों की कुल संख्या मौजूदा 55 से घटाकर 30 की जाएगी जिसकी प्रक्रिया 1 मई तक पूरी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें


खैर, वैसे आपको ये भी बता दें कि एक तरफ़ योगी से यूपी की जनता उम्मीद लगाये बैठी है तो वहीं दूसरी तरफ़ योगी ने भी पहलगाम हमले की निंदा की है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है. जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं!प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. सिर्फ़ योगी ही नहीं बल्कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस तरह से चेतावनी दी वो भी सुन लीजिये.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें