PoK अगर आज नहीं लेंगे, तो कब लेंगे? पाकिस्तान से युद्ध मकसद क्यों नहीं था?... संसद में गौरव गोगोई ने राजनाथ सिंह से किए तीखे सवाल
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने काह कि राजनाथ सिंह जी ने बहुत सारी जानकारी दी, लेकिन रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि पाकिस्तान से आए आतंकवादी पहलगाम कैसे पहुंचे और 26 लोगों की हत्या कर दी… राष्ट्रहित में ये सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है.
1753706735.jpg)
Follow Us:
सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हुई. ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राजनाथ सिंह जी ने बहुत सारी जानकारी दी, लेकिन रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि पाकिस्तान से आए आतंकवादी पहलगाम कैसे पहुंचे और 26 लोगों की हत्या कर दी… राष्ट्रहित में ये सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है.” उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी छिपाने का भी आरोप लगाया. इतना ही नहीं रक्षा मंत्री की तरफ से पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का विवरण सभी के सामने रखने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने उन पर मूल सवालों का जवाब न देने का आरोप लगाया.
POK अब नहीं लेंगे तो कब लेंगे?
गौरव गोगोई ने राजनाथ सिंह के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, "राजनाथ सिंह ने बताया कि हमारा मकसद युद्ध नहीं था, और मैं पूछना चाहता हूं कि क्यों नहीं था? पीओके आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे? हमें संदेश मिलता है कि दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान हमारे पास हैं। हालांकि सीडीएस को कहना पड़ा कि हमारे लड़ाकू जहाज रेंज में नहीं जा सकते। हमें सरकार से इन सब पर जानकारी चाहिए।"
उन्होंने कहा, "गृह मंत्री कई बार कह चुके हैं कि हमने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है, लेकिन इसके बावजूद उरी से लेकर बालाकोट और पुलवामा जैसी घटनाएं होती हैं। गृह मंत्री को पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विदेश से आकर बिहार में भाषण दिया, जहां चुनाव होने जा रहे हैं। उनको बिहार के बदले पहलगाम जाना चाहिए था।
‘बहुत कुछ कहा, लेकिन यह जवाब नहीं दिया…’
लोकसभा में कांग्रेस नेता गोगोई ने कहा, “यह सूचना युद्ध का युग है. मंत्री ने बहुत कुछ कहा, लेकिन यह जवाब नहीं दिया कि आतंकवादी पहलगाम तक कैसे पहुंच पाए और वहां 26 लोगों की हत्या कैसे कर पाए.”
उन्होंने कहा कि देश में हिंदू मुस्लिम की राजनीति नहीं हो नहीं चाहते हैं. राहुल गांधी ने साफ कहा कि हम सरकार के साथ हैं और सरकार को पाकिस्तान को मजबूत जवाब देना होगा. लोग यह भी जानना चाहते हैं कि 100 दिन गुजर गये और उन पांच दहशतगर्दों को सरकार नहीं पकड़ पाई. इन आतंकियों को निश्चिय ही किसी ने जानकारी दी और लोगों ने मदद दी और आज भी सरकार ने इसका जवाब नहीं दिया है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष बहस की मांग “इन्हीं सवालों को पूछने के लिए” की थी. गोगोई ने कहा कि सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, न कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पीछे छिपना चाहिए, जिन्होंने हाल ही में “सुरक्षा विफलता” कहे जाने वाली घटना की “नैतिक जिम्मेदारी” ली थी.
पीएम मोदी पर कांग्रेस सांसद ने साधा निशाना
गोगोई ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि “कुछ ताकतें गलत जानकारी फैलाने के लिए काम कर रही थीं.” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के समय सऊदी अरब की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद, “प्रभावित क्षेत्र का तुरंत दौरा करने के बजाय” बिहार में “राजनीतिक भाषण” दिए. उन्होंने कहा, “केवल हमारे नेता राहुल गांधी ही प्रभावित लोगों से मिलने वहां गए थे,” जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्य उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहे थे.
यह भी पढ़ें