IPS पति को इंसाफ दिलाने के लिए IAS पत्नी ने CM सैनी से मांगी मदद, पत्र लिखकर DGP और SP पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की सुसाइड केस में उनकी पत्नी और IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है. मामले में उन्होंने मदद की गुहार लगाई है.
Follow Us:
हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की सुसाइड केस में उनकी पत्नी और IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने अब सीएम सैनी पर भरोसा जताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अमनीत का कहना है कि उनके पति के 8 पन्नों के सुसाइड नोट और औपचारिक शिकायत के बावजूद अब तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई, क्योंकि इसमें हरियाणा पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
पत्र में अमनीत ने लिखा, मेरे पति के सुसाइड नोट में जिन वरिष्ठ अधिकारियों के नाम हैं, उन्हें अब तक किसी जांच का सामना नहीं करना पड़ा. शक्तिशाली अफसर जांच को प्रभावित कर रहे हैं, इसलिए पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही. सशक्त अफसरों के कारण कार्रवाई नहीं हो रही. उन्होंने यह भी दावा किया कि आरोपी अधिकारी अब उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने या फंसाने की कोशिश कर सकते हैं.
‘जिम्मेदार अफसरों पर तुरंत हो FIR’
अपने पत्र में अमनीत ने मुख्यमंत्री से आत्महत्या के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने और उन्हें निलंबित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर आरोपी सबूतों से छेड़छाड़ या जांच को प्रभावित कर सकते हैं. साथ ही, उन्होंने अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की, यह कहते हुए कि उन्हें धमकियों और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है.
SHO को भी IAS पत्नी ने लिखा पत्र
हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की संदिग्ध आत्महत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है. पूरन कुमार की पत्नी और IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 पुलिस स्टेशन के SHO को पत्र लिखकर हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के SP नरेंद्र बिजरानिया के खिलाफ प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बीएनएस की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) और SC-ST एक्ट के तहत दोनों अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
बता दें कि 2010 बैच के IPS अधिकारी पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित सरकारी आवास के साउंडप्रूफ बेसमेंट में अपने गनमैन की सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी.
‘जातिगत प्रताड़ना के कारण ही पति ने की आत्महत्या’
अमनीत ने दावा किया कि इन अधिकारियों की जातिगत प्रताड़ना के कारण ही उनके पति ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मार ली. अमनीत 2001 बैच की IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में हरियाणा के सिविल एविएशन व महिला एवं बाल विकास विभाग में कमिश्नर हैं. वह जापान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ थीं. घटना के बाद वे तुरंत भारत लौट रही हैं.
पत्र में उन्होंने भावुक होकर कहा, "एक पत्नी के रूप में मैंने पिछले कई सालों से अपने पति को हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर समेत सीनियर अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित होते देखा है. यह कोई छिपी बात नहीं है. मेरे पति ने पहले भी जाति के आधार पर प्रताड़ना की कई शिकायतें की हैं, जिनका जिक्र उन्होंने सुसाइड नोट में भी किया है."
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement