राहुल गांधी को ‘दो-चार थप्पड़ राहुल गांधी को जड़ देता’, ये क्या बोल गए मनोज तिवारी

राहुल गांधी के ऊपर सांसदों से लड़ाई के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद उनपर केस भी दर्ज कर लिया गया है, इसी बीच बीजेपी सांसद ने एक बयान देकर तहलका मचा दिया है, विस्तार से जानिए पूरा मामला

Author
23 Dec 2024
( Updated: 08 Dec 2025
08:29 PM )
राहुल गांधी को ‘दो-चार थप्पड़ राहुल गांधी को जड़ देता’, ये क्या बोल गए मनोज तिवारी
सांसदों से धक्का-मुक्की मामले के बाद लगातार राजनीति गरमाई हुई है। जिस तरीके से राहुल गांधी ने बीजेपी के वरिष्ठ सांसदों के साथ बदसलूकी की उसके बाद से ही उनके ऊपर बीजेपी के नेता फायर हैं, दरअसल, आंबेडकर विवाद पर शुरु हुए सियासी संग्राम के बीच संसदीय गरिमा तार-तार हुई, सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसमें 2 सांसद घायल हुए, बीजेपी ने धक्का मारने का आरोप लगाते हुए राहुल पर एफआईआर दर्ज करा दी, मामले को क्राइम ब्रांच के पास ट्रांसफ़र कर दिया गया है, इसी बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस घटना पर राहुल को धमकाते हुए कुछ ऐसा बोल दिया है, जिससे बवाल मच गया है, जी हां, मनोज तिवारी ने कहा क‌ि, अगर हम राहुल गांधी जी को दो-चार हाथ दे दिए होते तो क्या होता। 



क्या राहुल गांधी खुद की तुलना बीआर अंबेडकर से कर रहे हैं? यह कांग्रेस द्वारा बाबा साहब का एक और अपमान है, यह वही राहुल गांधी हैं जो अध्यादेश फाड़ सकते थे लेकिन बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का स्मारक नहीं बना सकते,  कौन सी रॉकेट साइंस आ गई है जो पहले नहीं थी? राहुल गांधी को खुद की तुलना बाबा साहब भीम राव अंबेडकर से करने में शर्म आनी चाहिए, आपने एक सांसद को धक्का दिया, आपकी टीम ने एक आदिवासी बेटी को धक्का दिया, मैं इस घटना का चश्मदीद हूं, वहीं पर मैं राहुल गांधी को दो-चार हाथ दे दिए होते तो क्या होता, इसमें मेरी ही बेइज़्ज़ती होती।

मनोज तिवारी का ये बयान तेज़ी से वायरल हो रहा है, फ़िलहाल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले को लेकर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने इस पूरी घटना का संज्ञान लिया है, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद परिसर को लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं और किसी भी प्रदर्शन पर रोक लगा दिया है, इसके अलावा SIT का गठन हो चुका है, क्राइम ब्रांच की टीम जल्दी ही राहुल गांधी से पूछताछ कर सकती है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें