सात फेरे लूंगी...नाम भी बदलूंगी...सिंदूर लगाकर...हिंदू लड़के से शादी के फैसले पर सनातनी नाजिया इलाही खान का बड़ा ऐलान, कट्टरपंथियों की धमकियों पर भी किया बड़ा खुलासा
कट्टर सनातनी नाजिया इलाही खान ने हिंदू लड़के से शादी के फैसले पर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने साफ कर दिया वो निकाह नहीं बल्कि शादी करेंगीं और अपना नाम भी बदलेंगी. इतना ही नहीं वो सिंदूर भी लगाएंगी. एक मुस्लिम होते हुए भी हिंदू से शादी के सवाल पर उन्होंने क्या कुछ कहा, क्या खुलासा किया, वो देख लीजिए, वीडियो और स्टोरी का लिंक नीचे है.
Follow Us:
नाम नाजिया इलाही खान, धर्म-इस्लाम, काम- वकालत, सामाजिक कार्य, पॉलिटिक्स, मीडिया पैनलिस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर... जी हां, अपने बेबाक बयानों और दो टूक जवाबों के लिए पहचानी जानें वालीं नाजिया इलाही खान की जिंदगी एक अहम मोड़ लेने वाली है. उनकी छवि मौलानों, कट्टरपंथियों और पोंगा-पंथियों को तीखा और जोरदार जवाब देने के कारण एक कड़क एक्टिविस्ट की रही है और इसी वजह से उन्हें सनातनी नाजिया तक कहा जाता है. और अब वो शादी करने वाली हैं.
शादी या निकाह?
नाजिया इलाही खान ने बीते दिनों NMF News से एक्सक्लूसिव बातचीत में खुलासा किया कि वो निकाह नहीं, शादी करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि वो हिंदू लड़के से शादी करने जा रही हैं. यही नहीं, उन्होंने साफ-साफ कहा कि वो शादी के साथ-साथ सात फेरे भी लेंगी.
सिंदूर लगाएंगी नाजिया!
नाजिया ने आगे कहा कि वो पुनीत वशिष्ठ के साथ शादी के बाद सिंदूर लगाकर घूमेंगी और महादेव की कृपा से बंधन में बधकर रहेंगी.
अपना नाम बदलेंगी नाजिया?
नाजिया इलाही खान ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि वो शादी के बाद अपना सरनेम 'इलाही खान' बदलेंगी, इसे हटा देंगी. नाजिया ने आगे कहा कि पहले के नाम से उनके साथ सिर्फ नाजिया रहेगा.
मिल रही धमकियां!
नाजिया ने खुलासा करते हुए कहा कि जब से उन्होंने पुनीत के साथ शादी का फैसला किया है तब से उन्हें धमकिया मिल रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि बंगाल के टीएमसी नेताओं से 'काटने' की धमकिया मिल रही हैं. उन्होंने साफ कहा कि पश्चिम बंगाल के एक पूर्व विधायक ने उन्हें धमकी दी कि बंगाल में कदम रखते ही काट देंगे.
नाजिया इलाही खान का सफर
आपको बता दें कि बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाजिया इलाही खान बॉलिवुड एक्टर पुनित वशिष्ठ से शादी करने वाली है, खबर है कि दिसंबर महीने में अयोध्या के राम मंदिर में दोनों शादी करने वाले हैं. बता दें कि महज 20 साल की उम्र में नाजिया की पहली शादी हुई थी जिससे एक बच्चा भी है. लेकिन पति की मौत के बाद अब नाजिया दूसरी शादी करने जा रही है. वहीं पुनीत वशिष्ठ की भी ये दूसरी शादी है. ऑस्ट्रेलियाई मूल की महिला से पुनीत की पहली शादी हुई थी.
नाजिया ने अपनी शादी को लेकर क्या कुछ कहा, क्या खुलासे किए उस पर NMF News का डिटेल्ड इंटरव्यू देख सकते हैं.
पुनीत वशिष्ठ के साथ शादी पर क्या बोलीं नाजिया?
इससे पहले एक चैनल से बातचीत के दौरान नाजिया ने कहा था कि , "अगर मेरी जिंदगी में एक कट्टर हिन्दू आ रहा है, तो मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं. मैं उसके पैर छूकर सात फेरे भी लूंगी, सात वचन भी निभाऊंगी, और पूरी जिंदगी उसे समर्पित करूंगी, शादी मंदिर में ही करूंगी". आगे नाजिया कहती हैं, "मैं जनता से सिर्फ आशीर्वाद चाहती हूं. बस यही कि हम दोनों हमेशा खुश रहें और एक-दूसरे का सम्मान करते रहें".
आपको बता दें कि नाजिया अपने हार्ड हीटिंग बयानों के लिए जानी जाती हैं. उन्हें कई बार धमकियां भी दी गईं और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन वो डरी नहीं. यहां तक की कोर्ट परिसर में भी उनके साथ बदसलूकी हुई. बकौल नाजिया उन्हें सबसे ज्यादा बंगाल और बंगाल की पुलिस से रही है. उन्होंने कई बार दावा किया कि सरकार के कहने पर उनकी आवाज बंद की गई और उनके ट्विटर अकाउंट को पर्मानेंटली बंद कर दिया गया और इंस्टाग्राम अकाउंड के साथ भी कुछ यही हुआ. इसलिए उन्हें लाखों फॉलेअर वाले अकाउंट को छोड़ नया अकाउंड बनाना पड़ा.
ऐसा ही एक वाकया आपको बताते चलते हैं कि सितंबर 2024 में उनके साथ क्या हुआ था.
दरअसल सोशल मीडिया पर इस्लामी कट्टरपंथ के खिलाफ खुलकर बोलने वाली नाज़िया इलाही खान को बीते साल 10 सितंबर को ईशनिंदा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप ये कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया.
ये केस 3 अगस्त 2024 को दिए एक इंटरव्यू के बाद दर्ज हुआ, जिसमें नाज़िया ने सवाल उठाया था – "हिंदू नाम से मुस्लिम दुकानें क्यों?"
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा था, "जो सलीम हिंदुओं को काफिर मानता है, वो महादेव के नाम से ढाबा क्यों चला रहा है?"
जब पत्रकार ने कहा कि नाम रखना तो सबकी मर्ज़ी है, इस पर नाज़िया का जवाब था – "तो फिर हिंदू भी मुस्लिम नाम रख लें... लेकिन तब क्या होगा?"
उन्होंने कहा – "अगर किसी हिंदू ने मुस्लिम नाम से दुकान खोल दी तो क्या होगा? ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगने लगेंगे."
यह भी पढ़ें
इस इंटरव्यू के बाद वकील नूर महविश ने उनके खिलाफ IPC की धारा 299, 353 और 362 के तहत केस दर्ज कराया.
अलीपुर कोर्ट से उन्हें ज़मानत तो मिल गई, लेकिन कट्टरपंथियों की नफरत और धमकियां अब भी जारी हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें