'मैं बनूंगा किंगमेकर...', TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर का बड़ा दावा, कहा- बंगाल में अब ममता को CM बनाना नामुमकिन
पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि 2026 में वह राज्य के किंगमेकर बनकर उभरेंगे. उनका कहना है कि TMC और BJP में से कोई भी बहुमत नहीं पा सकेगा और उनकी नई पार्टी के बिना सरकार नहीं बन पाएगी.
Follow Us:
बिहार के बाद अब सभी राजनीतिक दलों की नजर बंगाल पर टिकी हुई है क्योंकि नए साल की शुरुआत में यहां विधानसभा चुनावों की आहट सुनाई देने लगी है. लेकिन इस राजनीतिक सरगर्मी के बीच तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) ने ऐसा बयान दिया है जिसने पूरे प्रदेश के सियासी तापमान को अचानक बढ़ा दिया है. मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी जैसी मस्जिद’ की नींव रखकर पहले ही सुर्खियों में आए कबीर ने मंगलवार को दावा किया कि 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद वह पश्चिम बंगाल के असली किंगमेकर बनकर उभरेंगे.
हुमायूं कबीर ने किया बड़ा दावा
कबीर का दावा है कि उनकी प्रस्तावित नई राजनीतिक पार्टी के समर्थन के बिना राज्य में कोई भी सरकार नहीं बनाई जा सकेगी. उन्होंने साफ कहा कि 2026 के चुनाव में न तो तृणमूल कांग्रेस और न ही बीजेपी(BJP) अपने दम पर बहुमत का जादुई आंकड़ा छू पाएगी. उनका अनुमान है कि 294 सदस्यीय विधानसभा में कोई भी दल 148 सीटों के पार नहीं जा सकेगा. यही वजह है कि वह खुद को सरकार बनाने की कुंजी मानते हैं. पत्रकारों से बातचीत में कबीर ने कहा, 'चुनाव के बाद मैं किंगमेकर बनूंगा. मेरे समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बन पाएगी.' उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उनकी नई पार्टी का औपचारिक एलान 22 दिसंबर को किया जाएगा. कबीर ने दावा किया, 'मैं 135 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा. और आप देखेंगे कि मेरी पार्टी इतनी सीटें जीतेगी कि किसी भी मुख्यमंत्री को शपथ लेने से पहले मेरे विधायकों का समर्थन लेना पड़ेगा.'
हुमायूं कबीर ने बताया अपनी नई पार्टी का नाम
विधायक हुमायूं कबीर से जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी नई पार्टी का नाम 'नेशनल कंजर्वेटिव पार्टी' होगा, तो उन्होंने जवाब दिया कि नाम का खुलासा सही समय पर किया जाएगा. साथ ही कहा कि 22 दिसंबर के बाद सारी तस्वीर साफ हो जाएगी. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने हुमायूं कबीर के इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है. पिछले सप्ताह पार्टी ने कबीर को निलंबित किया था. अब TMC उनके बयानों पर कटाक्ष करते हुए कह रही है कि कबीर महज दिवास्वप्न देख रहे हैं. TMC के प्रदेश महासचिव अरूप चक्रवर्ती ने कहा, 'हुमायूं कबीर दिवास्वप्न देख रहे हैं. उन्हें सरकार बनाने की नहीं, पहले अपनी जमानत बचाने की चिंता करनी चाहिए. उनके दावे उनकी राजनीतिक हताशा को ही दिखाते हैं.'
मुर्शिदाबाद में मस्जिद को लेकर आई बड़ी जानकारी
मुर्शिदाबाद में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद-शैली की मस्जिद को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है. कबीर के सहयोगियों ने दावा किया है कि इस मस्जिद के लिए अब तक लगभग तीन करोड़ रुपये का चंदा मिल चुका है. स्थल पर रखी गई 12 दान पेटियों से 57 लाख रुपये गिन लिए गए हैं. वहीं क्यूआर कोड के जरिए 2.47 करोड़ रुपये जमा होने की बात सामने आई है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि चुनाव नजदीक हैं और कबीर के ये दावे राजनीतिक हलकों में नई हलचल पैदा कर रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि उनकी नई पार्टी सच में कितना असर डाल पाती है या यह दावा भी चुनावी शोर में कहीं खो जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें