IndiGo समेत हैदराबाद आने वाली तीन फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट
जिन तीन विमानों को यह धमकी मिली उसमें केरल के कन्नूर से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस (IngiGo Airlines) की फ्लाइट 6E-7178, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा (Lufthansa) की फ्लाइट LH-752 और लंदन से हैदराबाद आ रही ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) की फ्लाइट है.
Follow Us:
हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक साथ तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. ईमेल के जरिए यह धमकी मिली तो अधिकारी हरकत में आ गए. एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत आपातकालीन सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए.
जिन तीन विमानों को यह धमकी मिली उसमें केरल के कन्नूर से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस (IngiGo Airlines) की फ्लाइट 6E-7178, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा (Lufthansa) की फ्लाइट LH-752 और लंदन से हैदराबाद आ रही ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) की फ्लाइट है. सभी विमान हैदराबाद आने वाली थीं.
On 7th December 2025, late at night, a bomb threat email was received on the Hyderabad airport customer support ID for three flights.
— ANI (@ANI) December 8, 2025
6E 7178 from Kannur to Hyderabad. Landed safely at 10:50 pm on 7th Dec.
LH 752 from Frankfurt to Hyderabad. Landed safely at 02:00 am (early…
एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा तैनात
सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई. तीनों फ्लाइट की पूरी सतर्कता के साथ लैंडिंग की गई. लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित जगहों पर आइसोलेशन एरिया में भेज दिया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा तैनात की गई. सुरक्षा बलों, CISF, स्थानीय पुलिस और बम स्क्वॉड की टीमें तैनात रहीं. बम निरोधक दस्ते और स्निफर डॉग्स की मदद से तीनों विमानों और यात्रियों के सामान की गहन तलाशी ली गई. वहीं, इसी दिन कुवैत एयरवेज की फ्लाइट KU 373 को भी बम धमकी मिली थी. यह उड़ान हैदराबाद आने वाली थी, लेकिन धमकी मिलने के बाद फ्लाइट वापस कुवैत एयरपोर्ट भेज दी गई.
विमानों को उड़ाने की धमकी, अधिकारियों ने क्या बताया?
यह भी पढ़ें
गहन तलाशी के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी भी प्लेन में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. एयरपोर्ट प्रशासन ने आश्वासन दिया कि यात्रियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. उनकी सुरक्षा से सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हालांकि धमकी मिलमे के बाद एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बनी. उड़ानें भी प्रभावित हुईं लेकिन हालात जल्द ही नॉर्मल हो गए. सुरक्षा एजेंसी पूरे मामले की जांच में जुट गई है. साइबर पुलिस भी धमकी वाले ई मेल की जांच कर रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें