मोहन यादव ने जिसे बुलडोजर से मिट्टी में मिला दिया, कैसे बना वो करोड़ो का मालिक
मध्यप्रदेश के छतरपुर में जिस भीड़ ने थाने पर हमला किया था, उस भीड़ का सरगना था शहजाद अली, इस शहजाद अली की कुंडली अब पुलिस खंगाल रही है, पुलिस पता लगा रही है कि ठेल पर कपड़ा बेचना वाला इंसान आखिर कैसे करोड़ो का मालिक बन गया।
Follow Us:
कौन है शहजाद अली ?
कुछ साल पहले तक शहजाद अली ठेले पर कपड़े बेचने का काम करता था, लेकिन कुछ ही सालों में वो अरबों का मालिक बन गया। 10 करोड़ का मकान और ना जाने कितनी अकूत संपत्ति गरीबों से इसने हथियाई है।शहजाद अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर एक पूरा नेक्सस चलाता है, हत्या, मारपीट, जमीनों पर अवैध कब्जा, वसूली इसका धंधा है।इसी धंधे से इसने अपना पूरा साम्राज्य बनाया था, जिसे मोहन यादव ने ध्वस्त कर दिया।शहजाद के जिस घर को जमीदौज किया गया है वो भी किसी गरीब से जमीन हथिया कर बनाया था।जिसकी जांच अब प्रशासन कर रहा है।इतना ही नहीं अब शहजाद की और उसके भाइयों की पूरी कुंड़ली भी खंगाली जा रही है, इन लोगों पर रासुका लगाकर जिला बदर करने की तैयारी की जा रही है।शहजाद अली के बारे में एक और बात निकल कर सामने आई है, जो इसने खुद बताई है।इसका कहना है कि ये एक खानका चलाया करता था, जहां ये सामाजिक काम करता था।
दरअसल ये जो खानखा चलाता था उसमें समाज से जूडे मामलों का निपटारा नहीं करता था, बल्कि उसकी आड़ में लाखों करोड़ों का लेनदेन करता था, मोटी मोटी डील करता था।यहीं पर चर्चा होती थी कि कब कैसे किसकी जमीन पर कब्जा करना है, कैसे वसूली करनी है,लेकिन अब जो कार्यवाई हुई है उसके बाद सबसे बड़ा सबक भीड़ को मिला है, कि भीड़ इकट्ठा करके कुछ भी नहीं किया जा सकता जैसे हल्द्वानी के अब्दुल ने पुलिस को दौड़ाया था। फिर पुलिस ने उसका ऐसा इलाज किया कि दोबारा वहां भीड़ इकट्टठा नहीं हुई।यही मध्यप्रदेश में हुआ है सजा के साथ सबक मिलना जरुरी है, तभी इन कट्टरपंथियों को रोका जा सकता है
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें