यूपी में होमगार्ड के जवानों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा, CM योगी का ऐसा ऐलान, पूरे देश में होने लगी चर्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की बुनियाद माने जाने वाले होमगार्ड के जवानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. उन्होंने UP होमगार्ड के 63वें स्थापना दिवस पर कई ऐसे ऐलान किए जिसके पीछे योगी सरकार की मानवीय भावना सामने आई है.

Author
07 Dec 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:48 PM )
यूपी में होमगार्ड के जवानों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा, CM योगी का ऐसा ऐलान, पूरे देश में होने लगी चर्चा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की बुनियाद, ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा के मुख्य प्रहरी और पुलिस के कंधे से कंधे मिलाकर चलने वाले  होमगार्ड के जवानों के लिए एक ऐसा ऐलान किया है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. सीएम योगी ने हर एक होमगार्ड के जवान को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करने और प्रक्रिया आगे बढ़ाने की घोषणा की. इसके अलावा हर थाने में होमगार्ड के लिए रिजर्व रूम, होमगार्ड मित्र ऐप के जरिए सुविधाओं की डिजिटल मॉनिटरिंग जैसे कदमों के बारे में जानकारी दी.

हर थाने में होमगार्ड जवान के लिए आरक्षित होगा रूम

दरअसल सीएम योगी ने अपनी सरकार द्वारा होमगार्ड्स के जीवन को उन्नत करने और उन्हें कार्यक्षेत्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई कार्य किए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि उनकी सरकार में ऐसी व्यवस्था की गई है कि अब हर थाने में होमगार्ड जवानों के लिए रूम आरक्षित होगा, जिससें वह यूनिफॉर्म व आवश्यक कागजात को सुरक्षित रख सकेंगे.

होमगार्ड के जवानों को कैशलेस इलाज!

इसके अलावा उनके स्वास्थ्य और इलाज के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाग से कहा कि होमगार्ड के जवान को आयुष्मान भारत की तर्ज पर कैशलेस स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें, सरकार इसे आगे बढ़ाएगी. 

होमगार्ड जवानों ने कोरोना में भी नहीं की जान की परवाह

उन्होंने होमगार्ड जवानों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करने के बारे में ऐलान करने को लेकर उनके योगदान को भी याद किया. उन्होंने कहा कि जब कोरोना महामारी के दौरान जब अन्य राज्यों में फंसे हुए उत्तर प्रदेश के कामगारों व श्रमिकों को वापस लाने में कठिनाई थी, तब परिवहन विभाग के हर वाहन में 1-2 होमगार्ड जवानों को लगाया गया.  उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित लाने में योगदान दिया.

होमगार्ड मित्र ऐप से रखा जा रहा डिजिटल लेखा जोखा

यह भी पढ़ें

वहीं महाकुंभ 2025 का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज संगम मेला क्षेत्र में होमगार्ड के करीब 14 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया था और सभी ने उनकी सराहना की थी. विभाग अपनी वेबसाइट व होमगार्ड मित्र ऐप के माध्यम से पारदर्शी व डिजिटल व्यवस्था विकसित कर रहा है, जिसके द्वारा उपस्थिति, ड्यूटी भत्ता, यूनिफॉर्म भत्ता और भुगतान की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें