इधर भारत ने लिया एक्शन, तो उधर Pakistan-China को हुई टेंशन!
Uttarakhand की बर्फीली चोटियां, जहां ऑक्सीजन भी कम पड़ जाती है, लेकिन देशभक्ति का जज़्बा कभी नहीं, यह वही इलाका है. जहां कभी चरवाहों के तंबू उखाड़ ले जाती थी चीन की सेना, जहां घुसपैठ की कोशिशें होती थीं और भारतीय जवानों को मुश्किलों के बीच मोर्चा संभालना पड़ता था लेकिन अब भारत का इरादा बदल गया है. अब हर चोटी तक सड़क जाएगी. सीमा सड़क संगठन यानी BRO ने सुमना से आगे लपथल और टोपीडुंगा तक सड़क काटने का काम पूरा कर लिया है। अब वहां भारतीय ट्रक, पेट्रोलिंग वाहन और फौजी काफिले गुज़रेंगे। सीमांत क्षेत्रों में सड़क का मतलब सिर्फ़ सुविधा नहीं होता इसका मतलब है – सुरक्षा, रणनीति और अस्तित्व। और यही कारण है कि मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने खुद इन इलाकों का रुख किया।
30 Oct 2025
(
Updated:
09 Dec 2025
07:00 PM
)
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें