मुंबई में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप, BMC ने स्कूल-कॉलेज किए बंद, सड़कें बनी तालाब, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
लगातार हो रही बारिश ने मायानगरी मुंबई की रफ्तार थाम दी है. जगह-जगह सड़कें जलमग्न, सबवे डूबे और लोकल ट्रेनें पटरी से उतरती नजर आ रही हैं. हालात इतने बिगड़े कि बीएमसी को स्कूल-कॉलेज बंद करने का ऐलान करना पड़ा. मगर सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर बारिश का ये सिलसिला यूं ही चलता रहा तो क्या मुंबई पूरी तरह डूब जाएगी?
Follow Us:
मायानगरी मुंबई एक बार फिर भारी बारिश की मार झेल रही है. बीते 24 घंटे से लगातार हो रही तेज बरसात ने शहर की रफ्तार थाम दी है. सड़कों पर पानी भरने से वाहन रेंगते नज़र आ रहे हैं, वहीं निचले इलाकों में घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. हर साल मॉनसून में मुंबई की हालत खराब होती है, लेकिन इस बार हालात और भी बिगड़ गए हैं.
बीएमसी ने घोषित की स्कूलों की छुट्टी
मुंबई के बिगड़ते हालात को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने सोमवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है. बीएमसी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को बारिश में बाहर न भेजें. प्रशासन का कहना है कि भारी बारिश की वजह से ट्रैफिक और लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है.
अंधेरी सबवे समेत कई अंडरपास डूबे
अंधेरी सबवे में पानी भरने से उसे पूरी तरह बंद करना पड़ा है. यही हाल बांद्रा, दादर और सायन के कई अंडरपास का भी है. कई जगह छोटे वाहन पानी में बंद हो गए जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. इस वजह से लोगों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना पड़ रहा है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति और गंभीर हो गई है.
लोकल ट्रेनें और बस सेवा प्रभावित
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें भी बारिश की मार झेल रही हैं. पश्चिमी और मध्य रेलवे की कई लाइनों पर ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों की स्पीड कम करनी पड़ी. कुछ जगहों पर ट्रेनों को रोकना भी पड़ा. दूसरी ओर, BEST की बस सेवाएं भी प्रभावित हैं. कई रूट्स पर बसों को डायवर्ट करना पड़ा है.
मौसम विभाग का रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटे तक लगातार बारिश की संभावना जताई गई है. IMD ने नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.
जनजीवन अस्त-व्यस्त
भारी बारिश से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कई इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. दुकानों में रखा सामान खराब हो गया. सड़कें तालाब में बदल गईं, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है. ऑफिस जाने वाले लोग घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे.
स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर
पानी भरने की वजह से अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. वहीं, जलभराव के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. विशेषज्ञों ने लोगों को गंदे पानी से बचने और उबला हुआ पानी पीने की सलाह दी है.
सोशल मीडिया पर बारिश की तस्वीरें वायरल
सोशल मीडिया पर मुंबई की बारिश की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. कहीं लोग कमर तक पानी में पैदल चलते दिखाई दे रहे हैं, तो कहीं वाहन आधे पानी में डूबे नज़र आ रहे हैं. कई जगह लोग नाव का इस्तेमाल भी कर रहे हैं.
प्रशासन की अपील
यह भी पढ़ें
बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे घरों से बाहर निकलने से बचें और आपात स्थिति में ही यात्रा करें. राहत और बचाव दल को अलर्ट पर रखा गया है. नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें