राजस्थान में भारी बारिश का कहर: धौलपुर में सेना बुलाई गई, चंबल नदी उफान पर

मौसम विभाग के मुताबिक, 31 जुलाई यानी आज गुरुवार को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और बीकानेर के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

Author
31 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:04 PM )
राजस्थान में भारी बारिश का कहर: धौलपुर में सेना बुलाई गई, चंबल नदी उफान पर
Google

राजस्थान में गुरुवार को भी मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे कई जिलों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. धौलपुर जिले की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. चंबल नदी खतरे के निशान से करीब 12 मीटर ऊपर बह रही है, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए हैं. प्रशासन ने हालात को देखते हुए सेना की मदद ली है. मौसम विभाग ने 31 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

धौलपुर में बिगड़े हालात, राहत कार्य तेज

धौलपुर के राजाखेड़ा क्षेत्र में स्थिति सबसे नाजुक बनी हुई है. सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी.टी. और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की. चंबल नदी का जलस्तर 130.79 मीटर के खतरे के निशान से बढ़कर 139.50 मीटर तक पहुंच चुका है.

निचले इलाकों में रहने वालो को चेतावनी 

प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत कैंपों में पहुंचाना शुरू कर दिया है. कई गांवों में अब नावों के जरिए आवागमन हो रहा है.

कोटा, सीकर और अलवर भी प्रभावित

कोटा में चंबल नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण बैराज के गेट खोल दिए गए हैं ताकि अतिरिक्त पानी की निकासी की जा सके. वहीं, सीकर जिले के फतेहपुर शहर में बुधवार रात की बारिश से जलभराव हो गया, जिससे रोडवेज बस फंस गई और यातायात बाधित हो गया.

यह भी पढ़ें

अलवर जिले के सिलीसेढ़ क्षेत्र में पहाड़ियों से तेज बहाव के कारण बख्तपुरा गांव की पुलिया पर जलस्तर बढ़ गया है. पानी अब सिलीसेढ़ बांध में जमा हो रहा है. इसके अलावा, अलवर शहर की 200 फीट रोड पर स्थित फ्रेंड्स गार्डन के पास सड़क धंस गई है, जिससे करीब 10 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया. नीचे की सीवरेज लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें