रक्षाबंधन पर दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश, IMD का रेड अलर्ट, उड़ानों पर भी असर
शनिवार तड़के हुई तेज बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में जलभराव ने रफ्तार धीमी कर दी. IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है. सड़कों पर जाम और उड़ानों में देरी हुई. पुलिस ने GTK डिपो, जहांगीरपुरी और आदर्श नगर के पास पुराने जीटी रोड से बचने और मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
Follow Us:
राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के इलाकों में शनिवार तड़के हुई तेज बारिश ने मौसम का पूरा मिजाज बदल दिया. एक ओर उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली, तो दूसरी ओर कई इलाकों में जलभराव ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दीं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हालात को देखते हुए शहर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
दरअसल, सुबह से ही काले बादलों से ढके आसमान और तेज बारिश की बूंदों ने रक्षाबंधन के त्योहार पर दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार धीमी कर दी. सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने से ट्रैफिक रेंगने लगा, वहीं हवाई यात्रियों के लिए भी यह बारिश परेशानी का सबब बन गई.
सड़क और हवाई सेवाओं पर असर
भारी बारिश के चलते देर रात से ही कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया. मुख्य सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. अंडरपास और लो-लाइनिंग एरिया में जलभराव ने दोपहिया चालकों और पैदल यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दीं. हवाई सेवाएं भी बारिश से अछूती नहीं रहीं. दिल्ली एयरपोर्ट ने बयान जारी कर कहा कि मौसम की स्थिति चुनौतीपूर्ण है, लेकिन सभी उड़ानें फिलहाल सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. हालांकि, फ्लाइटरडार के आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह 7:20 बजे तक 105 उड़ानें देरी से चल रही थीं. इनमें 13 आगमन वाली और 92 प्रस्थान करने वाली उड़ानें शामिल थीं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी उड़ान का समय अवश्य जांच लें.
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
रक्षाबंधन और वीकेंड के संयोग के कारण सड़कों पर पहले से ही भीड़ की संभावना थी, लेकिन बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने GTK डिपो, जहांगीरपुरी और आदर्श नगर में जलभराव के कारण पुराने जीटी रोड से बचने की सलाह दी है. पुलिस का कहना है कि एनएच-44 और सिंघु बॉर्डर के जरिये करनाल, पानीपत, सोनीपत और चंडीगढ़ की ओर जाने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग अपनाएं. भारी बारिश में सड़क जाम से बचने के लिए मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल करने की अपील की गई है.
जलभराव ने रोकी रफ्तार
बारिश के बाद कई प्रमुख अंडरपास पूरी तरह पानी में डूब गए. कई जगह गाड़ियां बंद हो गईं और लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. सोशल मीडिया पर लोगों ने जगह-जगह जलभराव और जाम की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें कारों का आधा हिस्सा पानी में डूबा नजर आया.पैदल यात्रियों को सड़कों पर जगह-जगह पानी के गढ्ढों से गुजरना पड़ा, जबकि दोपहिया चालकों के लिए यह और भी जोखिम भरा साबित हुआ.
मौसम विभाग की चेतावनी
IMD ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा है. विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. खासकर लो-लाइनिंग इलाकों में जलभराव की समस्या और बढ़ने का खतरा है. मौसम विभाग ने अपील की है कि लोग अनावश्यक बाहर निकलने से बचें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और कीमती सामान को सुरक्षित रखें और बिजली के खंभों या खुले तारों से दूरी बनाए रखें.
त्योहार पर मिला मौसम का तोहफा
रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक त्योहार पर ठंडी हवाओं और बारिश ने जरूर राहत दी, लेकिन सड़कों पर फंसे यात्रियों के लिए यह दिन चुनौतियों से भरा रहा. एक ओर भाई-बहन के मिलन का उत्साह था, तो दूसरी ओर ट्रैफिक और जलभराव ने कई परिवारों को समय पर एक-दूसरे तक पहुंचने में बाधा डाली. दिल्ली-एनसीआर में मौसम का यह बदला रंग फिलहाल जारी रहने के आसार हैं. ऐसे में प्रशासन और मौसम विभाग दोनों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement