'उसने मेरी चेन छीन ली, मेरे कपड़े फाड़ दिए...', दिल्ली में मॉर्निंग वॉक पर निकली कांग्रेस सांसद से हुई लूट, कहा - मैं चिल्लाई लेकिन किसी ने मदद नहीं की
तमिलनाडु के मयिलाडुतुरै की सांसद आर सुधा के साथ दिल्ली में मॉर्निंग वॉक के दौरान चेन स्नैचिंग की घटना हुई है. इस घटना से उनके गले में चोट आई है और उनके कपड़े भी फट गए हैं.
Follow Us:
सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस सांसद के साथ बड़ी घटना घट गई. मॉर्निंग वॉक पर निकली तमिलनाडु के मयिलाडुतुरै की सांसद आर सुधा से बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की. इस दौरान उनके गर्दन पर चोट आई और कपड़े भी फट गए. घटना के बाद उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को चिठ्ठी लिखी है. उन्होंने अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा कि मैंने लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान अधिकतर सांसद अपने दिल्ली स्थित आवास पर मौजूद हैं.
मॉर्निंग वॉक पर कांग्रेस सांसद आर सुधा से हुई लूट
बता दें कि दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार सुबह कांग्रेस सांसद के साथ बड़ी घटना घटी है. तमिलनाडु के मयिलाडुतुरै की सांसद आर सुधा जो कि मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. उसी दौरान बदमाश विपरित दिशा से आए और उनकी सोने की चेन लेकर फरार हो गए. बदमाशों द्वारा चेन छीनने के दौरान उनके गले में चोट भी आई है और उनके कपड़े भी फट गए. इस घटना को लेकर उन्होंने दिल्ली में महिला सुरक्षा पर बड़े सवाल उठाए हैं.
गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिठ्ठी
घटना के बाद से डरी और सहमी कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि 'यह घटना उस राज्य की है, जहां की मुख्यमंत्री एक महिला हैं. इस घटना में मेरी जान भी जा सकती थी. उन्होंने मेरे कपड़े भी फाड़ दिए. मैं काफी सदमे में हूं, इस देश में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है.'
'वह मेरी गर्दन काट देता'
आर सुधा ने आगे कहा कि 'मैं आम महिलाओं के बारे में सोच रही हूं कि जब इस तरह की घटना मेरे साथ घट सकती है, तो वह कहां जाएंगी. जिस राज्य की महिला मुख्यमंत्री हो, उस राज्य में इस तरह की घटना डराने वाली है. अगर बदमाश मेरी गर्दन काट देते, तो मैं वहीं मर जाती. मेरी किसी ने भी मदद नहीं की.'
'उसने मेरी चेन खींची और मेरे कपड़े फाड़ दिए'
कांग्रेस सांसद ने कहा कि 'बदमाशों ने मेरी चेन खींची और मेरे कपड़े फाड़ दिए मैं अपने कपड़े ठीक करना चाहती थी, मुझे अपने चेन की कोई परवाह नहीं थी. वह स्नैचिंग करने के बाद तुरंत फरार हो गए, मैं लगातार चिल्लाती रही, लेकिन मेरी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया. इस घटना को देखकर मैं दंग रह गई. घटना होने के बाद मैं सीधे तमिलनाडु गेस्ट हाउस गई, जहां मैंने 2 पुलिसकर्मियों के साथ एक पुलिस पेट्रोलिंग टीम को देखा. मैंने घटना की जानकारी दी, लेकिन उन्होंने भी कोई खास मदद नहीं की.'
'पुलिस ने हमारे फोन नंबर और नाम लिए'
यह भी पढ़ें
उन्होंने आगे बताया कि 'जब मैं पुलिस के पास गई, तो उन्होंने मेरा फोन नंबर नोट किया और नाम लिखा. उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा. मैंने अपने कांग्रेस की सहयोगी को फोन किया. उसके बाद उन्होंने मुझे पुलिस के पास भेजा, मैं प्रियंका गांधी के पास भी गई, वह मुझे स्पीकर के पास ले गई, वहां भी मैंने अपनी शिकायत दर्ज कराई. मैंने गृहमंत्री जी को पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी है. इस देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. मैं उनके जवाब का इंतजार कर रही हूं. इस घटना से मैं डिप्रेशन और सदमे में हूं.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें