बुर्का पहने महिला से की शर्मनाक हरकत, CM योगी की पुलिस ने कुछ घंटों में दबोचा… जानिए कौन है मुरादाबाद का आदिल?
बीते सोमवार को मुरादाबाद के डिप्टी गंज इलाके में एक बुर्का पहनी महिला के साथ युवक द्वारा की गई शर्मनाक छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर हंगामा मचने के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया.
Follow Us:
सोमवार की सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. यह वीडियो इतना शर्मनाक और खौफनाक था कि जिसने भी देखा, उसका खून खौल उठा. वीडियो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के नागफनी थाना क्षेत्र के डिप्टी गंज इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बुर्का पहनी मुस्लिम महिला सड़क पर सामान्य तरीके से चल रही है. तभी एक युवक पीछे से आता है, उसे जबरन पकड़ लेता है और महिला के साथ अश्लील हरकत करता है. इसके बाद युवक मौके से भाग जाता है.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई
महज 30 सेकंड के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. लोगों ने ना सिर्फ घटना की निंदा की, बल्कि आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी तेज कर दी. जनता का गुस्सा और आक्रोश इतना ज्यादा था कि मुरादाबाद पुलिस को तुरंत ऐक्शन में आई. पुलिस ने न सिर्फ वायरल वीडियो की पुष्टि की, बल्कि घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए. कुछ ही घंटों में आरोपी की पहचान कर ली गई. आरोपी युवक का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ गया. उसकी पहचान आदिल नाम के युवक के तौर पर हुई.
कौन है आदिल?
मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक, महिला से दिनदहाड़े छेड़छाड़ करने वाले युवक का नाम आदिल है. उसकी उम्र 22 साल है और वह कांठ क्षेत्र के उमरी गांव का रहने वाला है. आदिल, डिप्टी गंज इलाके के ही एक प्राइवेट अस्पताल में काम करता था. पुलिस को आदिल के पास से एक बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक और 315 बोर का तमंचा भी मिला है, जिसके साथ कारतूस भी बरामद किए गए.
पुलिस की फुर्ती से पकड़ में आया आरोपी
सोमवार की रात मुरादाबाद पुलिस ड्रोन की अफवाह को लेकर नागफनी क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर रही थी. तभी जिगर कॉलोनी पार्क के पास एक युवक तेज रफ्तार से बिना नंबर की बाइक पर आता दिखा. पुलिस को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं. जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह तेजी से भागने लगा. कुछ दूर जाकर हड़बड़ाहट में बाइक से गिर गया. यहाँ से कहानी और रोमांचक हो जाती है. गिरने के बाद भी आदिल ने हार नहीं मानी. उसने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी. लेकिन मुरादाबाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती. पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और उसे धर दबोचा.
अस्पताल से आया आदिल का माफीनामा वीडियो
मंगलवार को एक नया वीडियो सामने आया. इसमें आदिल अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ था और कान पकड़कर माफी मांग रहा था. उसका कहना था कि उसने गलती की और उसे माफ कर दिया जाए. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उसकी माफ़ी को दिखावा बताया. अधिकतर लोगों ने कहा कि माफ़ी तभी काम आती है जब गलती छोटी हो, लेकिन इस तरह की हैवानियत के लिए कोई माफी नहीं होनी चाहिए.
लोगों ने की मुरादाबाद पुलिस की तारीफ
इस पूरे घटनाक्रम में मुरादाबाद पुलिस की तत्परता काबिले तारीफ रही. जिस तरह से कुछ घंटों के अंदर आरोपी को पकड़ा गया और जवाबी फायरिंग में घायल कर उसे जेल भेजा गया, वह यह दिखाता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस अब सिर्फ दिखावे की नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर कार्रवाई करने वाली फ़ोर्स बन चुकी है. सोशल मीडिया पर आम लोगों ने पुलिस की बहादुरी की जमकर सराहना की. इस तरह की घटनाएं सिर्फ कानून और पुलिस का मामला नहीं हैं. ये हमारे समाज के सोच और संस्कार का भी आईना होती हैं. ऐसे युवक आखिर किन हालातों में इस तरह के अपराध करने की हिम्मत जुटाते हैं? क्या ये सिर्फ कानून का डर खत्म हो चुका है या फिर समाज के अंदर संस्कारों की कमी होती जा रही है?
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement