सैफ अली खान पर हमले को दिया नफरती एंगल! कौन है ये पाकिस्तानी नेता?
Bollywood एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पाकिस्तानी नेता ने विवादित टिप्पणी कर नया मोड़ दे दिया
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले से हर कोई हैरान है। सैफ अली खान पर देर रात करीब डेढ़ बजे चाकू से वार किया गया। जिससे उनके शरीर में 6 जगह गहरे जख्म हो गए हैं। आनन-फानन में उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। सैफ अली खान पर हमले से बॉलीवुड के साथ साथ उनके फैंस उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं तमाम एक्टर और नेता भी इस मामले पर चिंता जता चुके हैं।इस बीच उन पर हुए हमले को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी रिएक्शन आया है।
इधर जहां पुलिस सैफ अली खान पर हमले से जुड़ी एक एक कड़ी को खोलने में जुटी हुई है उधर विवादों में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व केंद्रीय मंत्री फवाद हुसैन ने इस मामले में भी विवादित टिप्पणी कर नया ही एंगल जोड़ दिया. फवाद हुसैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़ा पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती। एक्टर पर घुसपैठिए ने 6 बार चाकू से वार किया। हिंदू महासभा के उदय के बाद से मुस्लिम अभिनेताओं की जान को गंभीर खतरा है।भारतीय मुसलमानों के अधिकारों के लिए पाकिस्तान को उठना ही होगा"
फवाद हुसैन के इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें घेर लिया। भारतीय ही नहीं पाकिस्तान के लोगों ने भी उन्हें करारा जवाब देते हुए आईना दिखा दिया। किसी ने उन्हें याद दिलाते हुए रिप्लाई किया, भूल गए जब पाकिस्तानी पुलिस को देखकर भागना पड़ा था। एक पाकिस्तानी ने लिखा, पाकिस्तान में क्या हो रहा है पहले हमें ये देखना चाहिए। हम अपने देश में नियम और कानून के लिए कौन सी लड़ाई लड़ रहे हैं। तो किसी ने कहा, मैं मुस्लिम हूं मैं कई अरब देशों में रहा लेकिन सबसे ज्यादा सेफ मैं अपने देश भारत में ही महसूस करता हूं।किसी ने तो फवाद हुसैन को पाकिस्तान के ग्रूमिंग गैंग की याद दिला दी।और तो और लोगों ने उन्हें पाकिस्तान में आटे दाल का भाव भी पूछ लिया।
फवाद हुसैन सैफ पर हमले को हिंदू मुस्लिम का एंगल देना चाह रहे थे। भारत के मुसलमानों की फिक्र करने वाले ये नेता भूल गए कि आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान अपने देश के नागरिकों के बेसिक अधिकारों की रक्षा नहीं कर पा रहा। जब जनता के बीच आटे दाल के लिए मारामारी मच गई थी।
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब फवाद हुसैन ने भारत के किसी मामले में टांग अड़ाते हुए अपने नफरती इरादों को जाहिर किया हो। इससे पहले भी वे कई मौकों पर भारत विरोधी भाषण देते रहे हैं। फवाद हुसैन इमरान सरकार में मंत्री रह चुके हैं उस दौरान भी उन्होंने PM मोदी को लेकर कई विवादित टिप्पणी की थी।
वहीं, सैफ अली खान पर हमले को लेकर बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं तक के रिएक्शन आए। एक्टर और BJP सांसद मनोज तिवारी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की।
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने भी पोस्ट कर चिंता जताई। वहीं, शिवसेना UBT की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सेलिब्रिटी पर बढ़ते अटैक पर सवाल उठाया। उन्होंने सलमान खान के घर के बाहर हमले, बाबा सिद्दीकी के मर्डर को भी इससे जोड़ा।
वहीं, सैफ अली खान पर हमला करने वाले एक आरोपी की पहचान हो गई है।अभी तक कि जो थ्योरी निकलकर सामने आई है उसमें आरोपी चोरी के इरादे से घर में सीढ़ियों के सहारे घुसा था।
फिलहाल मुंबई की लीलावती हॉस्पिटल में सैफ का इलाज चल रहा है डॉक्टरों के मुताबिक उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू सर्जरी करके चाकू का टुकड़ा निकाला गया। सैफ की हालत अभी स्थिर है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक खुद मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें