Advertisement

हरियाणा : रोडवेज की सरकारी बस चोरी कर ले गया शराब के ठेके पर, आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा रोडवेज यूनियन के राज्य प्रधान निशांत सिंह ने बताया कि बस चोरी की घटना उस समय हुई जब बस अड्डे पर निर्माण कार्य चल रहा है और सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे. इस कारण पुलिस को बस की लोकेशन ट्रेस करने में परेशानी हुई.

09 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
06:59 PM )
हरियाणा : रोडवेज की सरकारी बस चोरी कर ले गया शराब के ठेके पर, आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चोर ने हरियाणा रोडवेज की सरकारी बस को ही चोरी कर लिया. यह अजीबो-गरीब घटना पिहोवा बस स्टैंड पर हुई, जहां बस को चालक ने वर्कशॉप में खड़ा कर दिया था. लेकिन जब वह अगली सुबह लौटा, तो बस वहां से गायब थी.

बस चोरी कर ले गया शराब के ठेके पर 

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो कैथल के नंगल गांव का रहने वाला है और पेशे से ट्रक ड्राइवर है. गुरप्रीत ने बस चुराने के बाद उसे सबसे पहले शराब के ठेके पर ले जाकर शराब पी, और नशे की हालत में बस को एक डेरे में खेत पर खड़ा कर दिया. इसके बाद वह अपने रिश्तेदार के घर जाकर सो गया.

हरियाणा रोडवेज के बस अड्डे में चल रहा निर्माण कार्य

हरियाणा रोडवेज यूनियन के राज्य प्रधान निशांत सिंह ने बताया कि बस चोरी की घटना उस समय हुई जब बस अड्डे पर निर्माण कार्य चल रहा है और सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे. इस कारण पुलिस को बस की लोकेशन ट्रेस करने में परेशानी हुई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पिहोवा सिटी थाना के SHO नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार दोपहर 1 बजे कार्रवाई करते हुए बस को एक डेरे से बरामद कर लिया है और आरोपी गुरप्रीत को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी इससे पहले भी कैथल के चीका से रोडवेज की एक और बस चोरी कर चुका है.

यह भी पढ़ें

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गुरप्रीत बस को चोरी करने के बाद कहां-कहां लेकर गया था और क्या उसके साथ कोई और भी इस वारदात में शामिल था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें