Advertisement

रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का ऐलान, महिलाओं और बच्चों को रोडवेज बसों में मिलेगा मुफ्त सफर

रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं और 15 वर्ष तक के बच्चों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दी है. यह सुविधा 8 अगस्त दोपहर से 9 अगस्त रात तक लागू रहेगी.

07 Aug, 2025
( Updated: 07 Aug, 2025
05:38 PM )
रक्षाबंधन पर हरियाणा सरकार का ऐलान, महिलाओं और बच्चों को रोडवेज बसों में मिलेगा मुफ्त सफर

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों के लिए रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा देने का फैसला किया है. यह सुविधा 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से लेकर 9 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगी. 

रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में मिलेगा मुफ्त सफर

इस संबंध में रोडवेज ने तैयारियां शुरू कर दी है. हिसार रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया, "यह योजना हर साल रक्षाबंधन के मौके पर लागू की जाती है. महिलाओं और 15 वर्ष तक के बच्चों को सरकारी रोडवेज बसों में यात्रा के लिए कोई किराया नहीं देना होगा."

किन बसों में मिलेगा मुफ्त सफर

उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में विभाग को केवल मौखिक रूप से निर्देश मिले हैं, सरकारी आदेश (लेटर) जल्द आने की संभावना है. लेकिन, अधिकारियों को पहले ही तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं. यह सुविधा केवल हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों पर ही लागू होगी. एसी बसों में यात्रा करने पर महिलाओं और बच्चों को किराया देना होगा. इसी तरह दूसरे राज्यों से चलने वाली बसों में भी यह छूट नहीं मिलेगी.

रोडवेज शुरू की रक्षाबंधन की तैयारी 

मित्तल ने बताया कि विभाग ने 20-25 बसें (जो वर्कशॉप में खड़ी थीं) उन्हें भी मरम्मत कराकर रक्षाबंधन से पहले सड़कों पर उतारने की योजना बनाई है. त्योहार के दिन किसी भी महिला या बच्ची को बस के लिए इंतजार न करना पड़े, इसके लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने बताया कि त्योहार के दिन ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टियों पर रोक लगाई जाएगी ताकि सभी रूटों पर बसें समय पर चलाई जा सके. साथ ही सभी बस पड़ावों पर पूछताछ केंद्रों को सक्रिय किया जाएगा और टॉयलेट्स की सफाई व व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. बस अड्डों पर इस संबंध में सूचना बोर्ड भी लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो.

यह भी पढ़ें

महाप्रबंधक ने कहा, "हमारा प्रयास है कि रक्षाबंधन पर सभी बहनों और बच्चों की यात्रा सुरक्षित, सुविधाजनक और निशुल्क हो."

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें