हरियाणा सरकार ने बढ़ाया पार्ट-टाइम और डेली वेज कर्मचारियों का वेतन, जनवरी से होगा लागू
सरकार के इस फैसले से हजारों पार्ट-टाइम और डेली वेज कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी. लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे कर्मचारियों को अब अपने काम के हिसाब से बेहतर भुगतान मिलेगा.
Follow Us:
CM Nayab Singh Saini: हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले अंशकालिक (पार्ट-टाइम) और दैनिक वेतनभोगी (डेली वेज) कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने इन कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. नया वेतन 1 जनवरी 2025 से लागू होगा. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि जो लोग लंबे समय से पार्ट-टाइम या डेली वेज पर काम कर रहे हैं, उन्हें भी उनके काम के हिसाब से उचित मेहनताना (पारिश्रमिक) मिल सके. इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अधिसूचना जारी की है.
वेतन बढ़ाने का फैसला क्यों लिया गया
सरकार को अलग-अलग विभागों और संगठनों से यह मांग मिल रही थी कि पार्ट-टाइम और डेली वेज कर्मचारियों को उनकी मेहनत के अनुसार वेतन नहीं मिल पा रहा है. कई जगहों से वेतन वृद्धि की रिपोर्टें और सुझाव भेजे गए थे. इन्हें ध्यान में रखते हुए सरकार ने कर्मचारियों की स्थिति सुधारने और उन्हें न्यायसंगत वेतन देने के लिए यह संशोधन किया है.
तीन श्रेणियों में बंटा हरियाणा, तीन स्तरों पर तय हुए वेतन
सरकार ने पूरे हरियाणा राज्य को तीन श्रेणियों (Categories) में बांटा है. इन श्रेणियों के तहत जिलों के अनुसार वेतन दरें तय की गई हैं. साथ ही, हर श्रेणी में कर्मचारियों के काम और जिम्मेदारी के आधार पर तीन स्तर (Levels) बनाए गए हैं - लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3.
श्रेणी-1 जिलों के लिए वेतन दरें
श्रेणी-1 में आने वाले जिलों के कर्मचारियों को सबसे ज्यादा वेतन मिलेगा.
लेवल-1 कर्मचारियों को अब 19,900 रुपये प्रतिमाह, 765 रुपये प्रतिदिन और 96 रुपये प्रति घंटा मिलेगा.
लेवल-2 कर्मचारियों को 23,400 रुपये प्रतिमाह, 900 रुपये प्रतिदिन और 113 रुपये प्रति घंटा दिया जाएगा.
लेवल-3 कर्मचारियों को 24,100 रुपये प्रतिमाह, 927 रुपये प्रतिदिन और 116 रुपये प्रति घंटा वेतन मिलेगा.
श्रेणी-2 जिलों के लिए वेतन दरें
श्रेणी-2 जिलों में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन थोड़ा कम रखा गया है, लेकिन पहले से इसमें अच्छी बढ़ोतरी की गई है.
लेवल-1 कर्मचारियों को 17,550 रुपये प्रतिमाह, 675 रुपये प्रतिदिन और 84 रुपये प्रति घंटा मिलेगा.
लेवल-2 कर्मचारियों को 21,000 रुपये प्रतिमाह, 808 रुपये प्रतिदिन और 101 रुपये प्रति घंटा वेतन मिलेगा.
लेवल-3 कर्मचारियों को 21,700 रुपये प्रतिमाह, 835 रुपये प्रतिदिन और 104 रुपये प्रति घंटा मिलेगा.
श्रेणी-3 जिलों के लिए वेतन दरें
श्रेणी-3 जिलों के कर्मचारियों का वेतन इससे थोड़ा कम रखा गया है, लेकिन यह भी पिछले वेतन की तुलना में अधिक है.
लेवल-1 कर्मचारियों को 16,250 रुपये प्रतिमाह, 625 रुपये प्रतिदिन और 78 रुपये प्रति घंटा मिलेगा.
लेवल-2 कर्मचारियों को 19,800 रुपये प्रतिमाह, 762 रुपये प्रतिदिन और 95 रुपये प्रति घंटा मिलेगा.
लेवल-3 कर्मचारियों को 20,450 रुपये प्रतिमाह, 787 रुपये प्रतिदिन और 98 रुपये प्रति घंटा मिलेगा.
कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत
सरकार के इस फैसले से हजारों पार्ट-टाइम और डेली वेज कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी. लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे कर्मचारियों को अब अपने काम के हिसाब से बेहतर भुगतान मिलेगा. इससे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा और वे और बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement