Advertisement

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के कई शहरों में खुलेंगे नए ESIC अस्पताल

हरियाणा सरकार के इन फैसलों से स्पष्ट है कि वह श्रमिकों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य, आवास और सुरक्षा पर खास ध्यान दे रही है. नए ई.एस.आई. अस्पतालों से लोगों को इलाज में सुविधा मिलेगी.

Image Source: Social Media

हरियाणा सरकार ने राज्य के श्रमिकों और आम लोगों के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं. अब प्रदेश के चार बड़े जिलों  हिसार, रोहतक, अंबाला और सोनीपत में नए ई.एस.आई. (कर्मचारी राज्य बीमा) अस्पताल खोले जाएंगे. इनमें हिसार, रोहतक और अंबाला में 100-100 बिस्तरों वाले अस्पताल बनाए जाएंगे, जबकि सोनीपत में 150 बिस्तरों वाला बड़ा ई.एस.आई. अस्पताल स्थापित होगा. सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के औद्योगिक और शहरी इलाकों में काम करने वाले मजदूरों और कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध हों. इससे लाखों श्रमिकों और उनके परिवारों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

श्रमिकों को मिलेगा अपना घर “प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता योजना” लागू

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि हर श्रमिक का अपना घर हो। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने ‘प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता योजना’ लागू की है. इस योजना के तहत मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्र निर्माण श्रमिकों को 2 लाख 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी ताकि वे अपना घर बना सकें या सुधार कर सकें. यह योजना विशेष रूप से उन मजदूरों के लिए है जो लंबे समय से शहरों में काम कर रहे हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण अपना घर नहीं बना पाए.

निर्माण श्रमिकों के लिए मुआवज़ा नीति

मुख्यमंत्री ने बताया कि अक्सर निर्माण कार्य के दौरान हादसे हो जाते हैं और कई बार मजदूरों को समय पर मुआवज़ा नहीं मिल पाता। ऐसे मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक नई श्रमिक हितैषी मुआवज़ा नीति बनाई है. इस नीति के तहत अगर किसी निर्माण कार्य की लागत 10 लाख रुपये से कम है और उसमें कोई दुर्घटना होती है, तो मुआवज़े में आने वाली किसी भी कमी की भरपाई सरकार खुद करेगी. यह राशि हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण कोष से दी जाएगी. इस कदम से श्रमिकों और उनके परिवारों को कठिन समय में बड़ी राहत मिलेगी.

छठ पूजा समारोह में हुई घोषणाएँ

मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएँ पंचकूला में आयोजित छठ पूजा समारोह के अवसर पर कीं. इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, उपायुक्त सतपाल शर्मा, पुलिस आयुक्त शिवास कविराज, और पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. कार्यक्रम में छठ मैया के भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. छठ पूजा समिति के चेयरमैन श्री संजय कुमार, प्रधान काशी नाथ, उप-प्रधान चंद्रेश्वर चौरसिया और महासचिव इंद्रजीत चौरसिया भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि श्रमिक वर्ग के कल्याण के बिना प्रदेश का विकास अधूरा है.

हरियाणा सरकार के इन फैसलों से स्पष्ट है कि वह श्रमिकों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य, आवास और सुरक्षा पर खास ध्यान दे रही है. नए ई.एस.आई. अस्पतालों से लोगों को इलाज में सुविधा मिलेगी. “प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता योजना” से श्रमिकों को अपना घर बनाने का मौका मिलेगा, और नई मुआवज़ा नीति से उन्हें आर्थिक सुरक्षा भी प्राप्त होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →