Advertisement

हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय बजट को लेकर बीजेपी पर साधा निराशा, कहा- "बजट से आम जनता निराश"

बजट से आम जनता निराश, किसानों और जवानों के लिए कुछ खास नहीं : हनुमान बेनीवाल

Created By: NMF News
02 Feb, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:46 AM )
हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय बजट को लेकर बीजेपी पर साधा निराशा, कहा- "बजट से आम जनता निराश"
आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केंद्रीय बजट आम लोगों की उम्मीदों को पूरा करने वाला नहीं है। बजट से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है। इसमें देश के किसानों और जवानों के लिए कुछ खास प्रावधान नहीं किया गया है।

 उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग को साधने का प्रयास करते हुए 12 लाख तक की इनकम पर टैक्स में छूट दी है, लेकिन पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें, सरकारी नौकरी, जवानों को रोजगार, एमएसपी पर फसलों की खरीद को लेकर बजट में जिक्र नहीं किया गया है। खास तौर से राजस्थान की बात करें, तो राजस्थान का बजट में जिक्र नहीं किया गया है। जो उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हुई। राजस्थान से तीन-तीन, चार-चार मंत्री केंद्र में हैं, उसके बावजूद राजस्थान को बजट में कुछ खास नहीं दिया गया।

राजस्थान में आरपीएससी (राजस्थान लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित की गई परीक्षाओं में कथित घोटालों का आरोप लगाते हुए बेनीवाल ने सख्त टिप्पणी की है। बेनीवाल ने कहा कि 2005 से लेकर 2024 तक जितनी भी आरपीएससी की परीक्षाएं आयोजित की गई हैं, उनकी जांच की जानी चाहिए।

बेनीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने इस दौरान अपने-अपने चहेते उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों में समायोजित किया है, जो परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि यह सिलसिला लगातार चलता रहा है, और इससे साफ पता चलता है कि दोनों पार्टियों ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए भर्ती प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है।

बेनीवाल ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर निष्पक्ष जांच कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि सभी घोटालों का पर्दाफाश हो सके और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। उनका मानना है कि यह जांच राज्य के युवाओं के भविष्य और राजस्थान लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता के लिए जरूरी है।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें