सर्वे करने गई थी राजस्व विभाग की टीम, एक साथ 500 लोगों ने बोला हमला, धणुष-बाण से किया वार
राजस्व और वन विभाग की टीम पर करीब 500 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. घायल अधिकारियों को दो अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Follow Us:
गुजरात (Gujarat) के बनासकांठा (Banaskantha) में सर्वे करने गई टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया. इस हमले में राजस्व विभाग के 40 से ज्यादा अधिकारी बुरी तरह जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए पास के ही अंबाजी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. अधिकारियों पर पत्थर और धनुष बाण से हमला किया गया.
जानकारी के मुताबिक, मामला बनासकांठा के पडलिया गांव का है. जहां सर्वे करने गई राजस्व और वन विभाग की टीम पर करीब 500 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया. घायल अधिकारियों को दो अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कुछ अधिकारी अंबाजी सिविल अस्पताल में भेजे गए तो कुछ को पालनपुर सिविल अस्पताल रेफर किया गया है.
लोगों ने बरसाए धणुष-बाण
बनासकांठा के जिलाधिकारी मिहिर पटेल के मुताबिक, वन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम दोपहर करीब 2 बजे सर्वे नंबर 9 क्षेत्र में नर्सरी और पौधरोपण कर रही थी. इसी बीच कुछ लोगों ने टीम पर पत्थर बरसाए. इसके बाद धणुष-बाण से वार किए. जिसमें करीब 47 अधिकारी घायल हो गए. हमले का मकसद क्या था अभी तक साफ नहीं हो पाया है. हालांकि यह मामला वन विभाग की जमीन से जुड़ा हो सकता है. क्योंकि जिस जगह पर वन विभाग की टीम पौधारोपण कर रही थी वहां कुछ विवाद था. हमला करने वाले भारी तादाद में थे.
बताया जा रहा है उग्र भीड़ ने पुलिस के वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. तोड़फोड़ और आगजनी की. जिस इलाके में पुलिस की टीम पर पथराव किया वह अंबाजी तीर्थ क्षेत्र से 14 किलोमीटर दूर दांता तालुका के पास है. फिलहाल पुलिस की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस वारदात के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है. एक-एक हमलावर की पहचान की जा रही है. पुलिस इलाके के CCTV भी खंगाल रही है. वहीं, घायल अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है. ताकि हमलावरों तक जल्द से जल्द पता लगाया जा सके.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement