गिरिराज सिंह ने एक तीर से साधा ममता और तेजस्वी पर निशाना, कहा- ये बिहार को बंगाल बनाएंगे क्या?
बे की सत्ता से नीतीश कुमार और NDA की सरकार को बाहर करने के लिए इंडिया गठबंधन अपनी एकजुटता पर ज़ोर दे रहा है. इस बीच एक बार फिर बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष और ख़ासतौर से राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है।
Follow Us:
विपक्षियों की बैठक पर साधा निशाना
सत्ता के लिए ममता कुछ भी कर रहीं: गिरिराज सिंह
विपक्ष ने पहना है राजनीतिक चश्मा
इसके अलावा गिरिराज सिंह ने वक्फ कानून को लेकर विपक्ष के प्रदर्शन और सुप्रीम को लगाई गई याचिकाओं पर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा "वे 'फूट डालो और राज करो' में विश्वास करते हैं, और पूरी आबादी को केवल वोट बैंक की राजनीति के चश्मे से देखते हैं, और केवल मुसलमानों पर ध्यान केंद्रित करते हैं. वे उम्मीद करते हैं कि नरेंद्र मोदी उनके कल्याण और राजनीतिक लाभ के लिए वक्फ बोर्ड में बदलाव करेंगे."
ग़ौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के नज़दीक आते ही सत्तारूढ़ NDA और विपक्ष की इंडिया गठबंधन के बीच लड़ाई नेताओं के बयान से और तेज होती जा रही है हालाँकि, चुनावी रणनीतिकार से नेता बने जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी इस चुनाव में बड़ी जीत का दावा कर ख़ुद की अलग भूमिका सेट करने के प्रयास में जुटे हुए है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement