'मेरा स्कूल में एडमिशन करा दो...', नन्ही बच्ची की बात सुन मुस्कुरा उठे CM योगी, VIDEO वायरल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 'जनता दर्शन' किया. इस दौरान यहां प्रदेश भर से लगभग 65 से अधिक पीड़ित पहुंचे. मुख्यमंत्री हर पीड़ित के पास स्वयं पहुंचे, समस्या सुनी, प्रार्थना पत्र लिया और उन्हें अहसास कराया कि हर समस्या में सरकार साथ खड़ी है.
Follow Us:
यूं तो हर दौरे, निरीक्षण, कार्यक्रम में बच्चों को देख उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उनसे मिलते, हालचाल जानते, पढ़ाई के बारे में पूछते, फिर चॉकलेट देते है, लेकिन सोमवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. दरअसल सोमवार एक बच्ची ने सीएम योगी से स्कूल में एडमिशन कराने की गुहार लगाई. जिसके बाद सीएम योगी बच्ची की बात सुनकर मुस्कुरा जाते है.
नन्ही बच्ची ने लगाई सीएम योगी से गुहार
इतना ही नहीं बच्ची से मुख्यमंत्री के संवाद को देख सभी ने योगी के बालमन की तारीफ की तो सीएम बच्ची की हाजिर जवाबी पर मुस्कुरा उठे. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' किया. इस दौरान मुरादाबाद से वाची नाम की नन्ही बच्ची अपनी बात लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंची. हर एक फरियादी के पास पहुंच रहे मुख्यमंत्री जब इस बच्ची के पास पहुंचे तो उसे देख सबसे पहले हालचाल पूछा, फिर उसका भी प्रार्थना पत्र लिया और पढ़ा.
सीएम योगी ने बच्ची से पूछा कि तुम, स्कूल नहीं जाना चाहती है
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्ची से पूछा कि तुम, स्कूल नहीं जाना चाहती है. इस पर बच्ची बोली- "नहीं, मैं स्कूल जाना चाहती हूं. मैं यह कह रही थी कि आप स्कूल में मेरा एडमिशन करा दो." मुख्यमंत्री ने पूछा, "किस क्लास में. 10वीं या 11वीं में", बच्ची ने फिर उत्तर दिया- "अरे, मुझे नाम नहीं पता." इस पर मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद को प्रार्थना पत्र सौंपा और कहा कि इस बच्ची का एडमिशन हर हाल में कराओ.
वायरल हुआ सीएम योगी का बच्ची संग क्यूट वीडियो
सोशल मीडिया पर सीएम योगी का बच्ची संग इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुख्यमंत्री का यह रूप देख 'जनता दर्शन' में आए फरियादी भी एक मिनट के लिए अपनी पीड़ा भूल मुस्कुरा उठे. मुरादाबाद से आई वाची से पूछा गया कि किससे मिलकर आई हैं, उन्होंने कहा कि मैं योगी जी से मिलकर आई. मैंने उनसे कहा कि मेरा स्कूल में एडमिशन करवा दें. जिस पर उन्होंने कहा कि मैं करवा दूंगा. मुख्यमंत्री से मिलकर प्रफुल्लित वाची ने बताया कि सीएम योगी मुझे बिस्कुट और चॉकलेट भी दी.
'जनता दर्शन' में सीएम योगी ने सुनी लोगों की फरियाद
गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान एक छोटी बच्ची ने स्कूल में एडमिशन के लिए उनसे मदद की गुहार लगाई, जिस पर सीएम ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।@myogiadityanath @BJP4UP #CMYogi #UttarPradesh #JantaDarbar #Lucknow #YogiAdityanath #UPNews… pic.twitter.com/J2Wn6UZgSI
— KHABAR FAST (@Khabarfast) June 23, 2025
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 'जनता दर्शन' किया. इस दौरान यहां प्रदेश भर से लगभग 65 से अधिक पीड़ित पहुंचे. मुख्यमंत्री हर पीड़ित के पास स्वयं पहुंचे, समस्या सुनी, प्रार्थना पत्र लिया और उन्हें अहसास कराया कि हर समस्या में सरकार साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर नागरिक की सेवा, सुरक्षा और सम्मान सरकार की पहली प्राथमिकता है. सरकार विगत 8 वर्ष से इसी उद्देश्य से कार्य कर रही है.
यह वही बच्ची वाची है जो मुरादाबाद से आज आज राजधानी लखनऊ आई और मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके जनता दरबार में मिली मिली थी और अपनी समस्या सीएम साहब से बताई थी #MYogiAdityanath #CMYogi से मिलने के बाद वाची का #JantaDarbar में #CMYogiAdityanath से मिलने के… pic.twitter.com/vr0dYzOWvh
— Dinesh Tripathi (@Dineshtripthi) June 23, 2025यह भी पढ़ें
जनता दर्शन में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, शिक्षा, आवास, आंगनबाड़ी, कब्जा आदि से जुड़े अनेक मामले आए, जिस पर प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. जनता की समस्या सुनते हुए सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. इसमें हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. सबको न्याय मिलेगा और सबकी पीड़ा दूर की जाएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें