भारत लौटे गगनयात्री शुभांशु शुक्ला, आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात... लोकसभा में भी होगी खास चर्चा
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला रविवार को अमेरिका से भारत लौटे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. सोमवार को लोकसभा में उनकी उपलब्धियों पर विशेष चर्चा होगी, जिसका विषय है – 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य में अंतरिक्ष कार्यक्रम की भूमिका. इसके साथ ही जनविश्वास संशोधन बिल और आईआईएम संशोधन बिल भी पेश किए जाएंगे.
Follow Us:
भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला रविवार को अमेरिका से स्वदेश लौट आए. उनकी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर जब उनका आगमन हुआ तो वहां मौजूद भीड़ ने जोरदार उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. शुभांशु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और अंतरिक्ष की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के अनुभव साझा करेंगे. इसके साथ ही सरकार ने सोमवार को लोकसभा में एक विशेष चर्चा का प्रस्ताव रखा है.
लोकसभा में होगी खास चर्चा
शुभांशु शुक्ला की इस उपलब्धि को लेकर संसद में भी खास हलचल देखने को मिलेगी. सोमवार को लोकसभा में उनकी उपलब्धियों पर विशेष चर्चा की जाएगी. इस चर्चा का विषय “2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य में अंतरिक्ष कार्यक्रम की भूमिका” रहेगा. इसके साथ ही सदन में जनविश्वास संशोधन बिल पेश किया जाएगा, जिसे बाद में सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाएगा. वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट संशोधन बिल भी सदन के एजेंडे में शामिल है.
एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
इससे पाहले भारत पहुँचने पर रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर शुभांशु शुक्ला का स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन मौजूद रहे. इस मौके पर उनकी पत्नी कामना और बेटे कियाश ने भी एक साल लंबे इंतज़ार के बाद उन्हें गले लगाकर स्वागत किया. एयरपोर्ट पर भारी भीड़ ने तिरंगे लहराए और ढोल-नगाड़ों की धुन पर गगनयात्री का स्वागत किया.
18 दिन अंतरिक्ष में रहे थे शुभांशु
शुभांशु शुक्ला ने अमेरिका में लगभग एक साल तक कड़ा प्रशिक्षण लिया. इसके बाद वह 25 जून को एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए थे. आईएसएस (अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) पर उन्होंने 18 दिन बिताए और 15 जुलाई को वापस लौटे. इस मिशन में उनके साथ अमेरिका की पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की और हंगरी के टिबोर कापू भी शामिल थे. मिशन के दौरान इन सभी ने मिलकर कई वैज्ञानिक प्रयोग किए.
देश से जुड़ा भावनात्मक रिश्ता
शुभांशु शुक्ला ने स्वदेश लौटने पर एक्स पर लिखा, “धन्यवाद महोदय. घर वापस आकर निश्चित रूप से अच्छा लग रहा है.” उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा कि भारत का अंतरिक्ष गौरव अब भारतीय धरती पर पहुंच चुका है.
अंतरिक्ष दिवस समारोह में शामिल होंगे
जानकारी के मुताबिक, शुभांशु शुक्ला आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उसके बाद अपने गृहनगर लखनऊ भी जाएंगे. वह 22-23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली लौटेंगे. दिल्ली आगमन के दौरान उनके साथ ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी थे, जो भारत के गगनयान मिशन के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं.
भारत के लिए गौरवपूर्ण क्षण
यह भी पढ़ें
शुभांशु शुक्ला की यह ऐतिहासिक यात्रा न केवल भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की बड़ी उपलब्धि है बल्कि आने वाले समय में देश की वैज्ञानिक प्रगति और महत्वाकांक्षाओं को नई उड़ान देने वाली है. लोकसभा में होने वाली विशेष चर्चा से साफ है कि भारत का अंतरिक्ष अभियान अब केवल विज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विकसित भारत 2047 के सपने से गहराई से जुड़ चुका है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें