Advertisement

बिहार चुनाव से पहले जेल से बाहर आएंगे पूर्व विधायक अनंत सिंह, पटना हाई कोर्ट से मिली जमानत, जानिए पूरा मामला

पटना हाई कोर्ट ने पूर्व विधायक अनंत सिंह को जमानत दे दी है. यह जमानत उन्हें सोनू-मोनू फायरिंग मामले में मिली है. सोनू की मां ने पंचमहला थाने में अनंत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

Author
05 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:12 PM )
बिहार चुनाव से पहले जेल से बाहर आएंगे पूर्व विधायक अनंत सिंह, पटना हाई कोर्ट से मिली जमानत, जानिए पूरा मामला
Google

बिहार के मोकामा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनंत सिंह को मंगलवार को पटना उच्च न्यायालय से राहत मिली है. मोकामा के चर्चित सोनू-मोनू फायरिंग मामले में पटना उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी. अब पूर्व विधायक के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है.

अनंत सिंह को पटना उच्च न्यायालय से मिली जमानत

'छोटे सरकार' के रूप में चर्चित पूर्व विधायक फिलहाल जेल में बंद हैं. यह पूरा मामला इस साल 22 जनवरी का है, जिसमें मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह और उनके लोगों पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज किया गया था. 

पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों में खुशी

इस मामले में निचली अदालत ने पूर्व विधायक की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह ने पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. पटना उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी है. 

एक-दो दिनों में जेल से रिहा होंगे अनंत सिंह 

गौरतलब है कि इस साल बिहार विधानसभा चुनाव भी होने वाला है. बताया जाता है कि आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अनंत सिंह अगले एक-दो दिनों में जेल से रिहा हो सकते हैं. यह पूरा मामला इस साल 22 जनवरी के मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में हुई गोलीबारी की घटना से जुड़ा है. 

आरोप है कि सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक परिवार को उनके घर से निकालकर ताला जड़ दिया था. चर्चा है कि यह पूरा मामला पैसे के विवाद से जुड़ा है. इस मामले की शिकायत जब अनन्त सिंह तक पहुंची, तो उन्होंने हस्तक्षेप किया. आरोप है कि जब वे सोनू-मोनू गैंग के गांव पहुंचे, तो उनके और उनके समर्थकों पर गैंग की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई. जवाब में अनंत सिंह के लोगों ने भी गोलीबारी की. इस मामले में पंचमहला थाना में कांड संख्या दर्ज 5/2025 केस यानी सोनू-मोनू केस को लेकर अनन्त सिंह पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. 

यह भी पढ़ें

इस मामले में हत्या की साजिश और आपराधिक षड्यंत्र जैसी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हालांकि, अनंत सिंह लगातार इस मामले में खुद को निर्दोष बताते रहे हैं. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें