Advertisement

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर सख़्त हुआ विदेश मंत्रालय, बयान जारी कर जानिए क्या कहा?

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ सरकार बदलते ही लगातार घटनाएँ बढ़ने लगी। इसके बाद अब बांग्लादेश की राजधानी ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना पर अब भारत ने चिंता जताई है।

12 Oct, 2024
( Updated: 13 Oct, 2024
09:23 AM )
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर सख़्त हुआ विदेश मंत्रालय, बयान जारी कर जानिए क्या कहा?
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं के खिलाफ हमले जारी हैं। यहाँ पर नवरात्र में दुर्गा पूजा पंडालों को निशाना बनाया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान लगभग 35 घटनाएं सामने आई हैं। अब ये मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि इसमें भारत के विदेश मंत्रालय को भी बोलना पड़ा। इन सब घटनाओं को देखते हुए भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है। जिसमें बांग्लादेश सरकार से पूजा स्थलों और हिंदुओं की सरुआक्षा को सुनिश्ति किए जाने की बात कही है। 

दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ सरकार बदलते ही लगातार घटनाएँ बढ़ने लगी। इसके बाद अब बांग्लादेश की राजधानी ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना पर अब भारत ने चिंता जताई है। इस घटना पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने निंदा करते हुए बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर विदेश मंत्रालय का एक बयान पोस्ट किया। उन्होंने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘बांग्लादेश में पूजा मंडप पर हमले और हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने और क्षति पहुंचाने पर हमारा बयान’। इस बयान में बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हुए हमले और चोरी की निंदा करते हुए, बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है।

विदेश मंत्रालय के इस बयान में साफ़तौर पर लिखा है, “हमने ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना को गंभीर चिंता के साथ देखा है। ये निंदनीय घटनाएं हैं। हम पिछले कई दिनों से देख रहे हैं कि वे मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने में व्यवस्थित पैटर्न का पालन करते हैं। खासकर इस शुभ त्योहार के समय, हम बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।”

ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उपहार में दिया गया एक स्वर्ण मुकुट बांग्लादेश के एक मंदिर से चोरी हो गया। इससे पहले बांग्लादेश के सतीखिरा स्थित जेशोरेश्वरी मंदिर से दुर्गा पूजा के दौरान काली माता का मुकुट चोरी हो गया था। यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2021 में अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान मंदिर को भेंट किया था।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
कुरान के लिए हिंदू मुसलमान नहीं बनते, मिशन अभी मुसलमानों को पता भी नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें