पाकिस्तान-बांग्लादेश पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर, कहा- कोई बातचीत नहीं होगी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की विदेश नीति को लेकर बात की, इस दैौरान उन्होंने भारत के पड़ोसियों को लेकर राय रखी, ख़ासकर पाकिस्तान की बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के हर देश के लिए पड़ोसी एक बड़ी समस्या है, पाकिस्तान के साथ अब बातचीत का दौर ख़त्म हो चुका है, विस्तार से जानिए जयशंकर ने और क्या कहा ।
Follow Us:
पाकिस्तान को दी भयंकर चेतावनी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर दुनिया को फिर से संदेश दे दिया कि पाकिस्तान के साथ भारत की कोई बातचीत नहीं होने वाली है। अब जो होगा, एक्शन के ज़रिए होगा।
वहीं बांग्लादेश के हालात को लेकर भी जयशंकर ने राय रखी और कहा, "बांग्लादेश के साथ हमारे रिश्ते उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। अब हमें वहां की नई सरकार के साथ डील करना है। राजनीतिक परिवर्तन होते हैं और ये परिवर्तन विघटनकारी हो सकते हैं। हमें हितों की पारस्परिकता पर ध्यान देना चाहिए।"
एक तरफ़ विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश के साथ बातचीत की बात कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन की तैयारी है। जयशंकर का पाकिस्तान पर यह बयान भारत के अपने पड़ोसी देश के साथ कूटनीतिक संबंधों को लेकर एक बड़े बदलाव का संकेत दे रहा है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें