पहले चुनाव आयोग ने हटाया, फिर योगी सरकार ने रोकी नियुक्ति, रिंकू को सपा सांसद से महंगी पड़ी सगाई!
Cricketer Rinku Singh को पहले UP सरकार ने स्वीप अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया था, उनकी तस्वीरें सरकारी विज्ञापनों, स्टेडियम होर्डिंग्स और सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता के लिए इस्तेमाल की जा रही थीं….अब चुनाव आयोग के फ़ैसले से रिंकू सिंह के फैंस को झटका लगा है
Follow Us:
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और IPL में धूम मचाने वाले रिंकू सिंह खेल के इत्तर भी चर्चाओं में रहते हैं…प्रोफेशनल के साथ साथ रिंकू की पर्सनल लाइफ भी खासी सुर्खियों में रहती है…हाल ही में रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई की थी…इसके बाद UP सरकार ने उन्हें खेल कोटा से बेसिक शिक्षा अधिकारी के तौर पर नियुक्ति देने की पेशकश की…इस उपलब्धि पर रिंकू का पूरा परिवार गदगद हो गया था रिंकू की मां ने कहा था कि उनकी बहू प्रिया सरोज उनके लिए भाग्यशाली हैं…सब कुछ सही चल रहा था कि रिंकू सिंह को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फरमान सुना दिया…क्रिकेटर रिंकू सिंह को चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया गया…और इसकी वजह उनकी मंगेतर प्रिया सरोज मानी जा रही हैं…क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं
सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन यानी स्वीप…रिंकू सिंह UP में चल रहे इसी मतदाता जागरुकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए थे…थे इसलिए क्योंकि चुनाव आयोग ने अब उनसे ये पद छीन लिया है…इसके बाबत चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को एक पत्र भी भेजा है…जिसमें रिंकू सिंह से जुड़ी सभी प्रचार सामग्री, जैसे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स, वीडियो और वेबसाइट सामग्री को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं…रिंकू सिंह को चुनाव आयोग के कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर से हटाने की वजह उनकी मंगेतर और सपा सांसद प्रिया सरोज है…ये हम नहीं ख़ुद चुनाव आयोग का कहना है…
चुनाव आयोग का कहना है कि, रिंकू की सपा सांसद के साथ सगाई से राजनीतिक पक्षपात हो सकता है, उनका जुड़ाव किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ माना जा सकता है, जिससे निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है, हमारे हर सार्वजनिक अभियान में सर्वोच्च प्राथमिकता निष्पक्षता होती है, रिंकू सिंह एक सम्मानित क्रिकेटर हैं, लेकिन उनकी सगाई अब एक सक्रिय राजनेता से हो चुकी है
दरअसल, रिंकू सिंह को पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीप अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया था, उनकी तस्वीरें सरकारी विज्ञापनों, स्टेडियम होर्डिंग्स और सोशल मीडिया पर मतदाता जागरूकता के लिए इस्तेमाल की जा रही थीं….अब चुनाव आयोग के फ़ैसले से रिंकू सिंह के फैंस को झटका लगा है…सोशल मीडिया पर फैंस इसे 'जरूरत से ज्यादा सतर्कता' बता रहे हैं...कुछ का कहना है कि, रिंकू को हटाने का फ़ैसला ग़लत है…जबकि कुछ यूजर्स ने चुनाव आयोग के फ़ैसले को सही ठहराया है…और कहा है कि रिंकू की लोकप्रियता का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए…तो किसी ने कहा, रिंकू सिंह ने ये कामयाबी अपने दम पर हासिल की है रिंकू सिंह देश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं उनका गैर राजनीतिक करियर है, करियर और निजी फैसलों में अंतर है अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष होता तो आज BJP सत्ता में नहीं होती.
आपको बता दें कि, 8 जून को लखनऊ में सपा सांसद प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई हुई थी…इस इवेंट में सपा अध्यक्ष और पूर्व CM अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव, जया बच्चन समेत 20 सांसदों ने शिरकत की थी….
सगाई के बाद ही रिंकू सिंह को UP की योगी सरकार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के पद पर नियुक्त किया. हालांकि इस पर भी विवाद हुआ…उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को लेकर भी सवाल उठे…इसके बाद रिंकू की BSA वाली फाइल रोक दी गई है…हालांकि, उनकी फाइल रोके जाने के पीछे रिंकू सिंह की शैक्षिक योग्यता को कारण बताया गया है… इस मामले में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि क्रिकेटर रिंकू सिंह की फाइल सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखी गई थी, लेकिन इस पद के लिए उनकी शैक्षिक योग्यता न होने के कारण ये फैसला लिया गया है नौकरी की प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, इसको लेकर आगे जो भी निर्देश आएंगे. उनके बारे में जानकारी अपडेट कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें
दरअसल, बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर सीधी भर्ती लोक सेवा आयोग की ओर से की जाती है, इसकी निर्धारित योग्यता पोस्ट ग्रेजुएट है और रिंकू सिंह ने तो 10वीं भी पास नहीं की…ऐसे में सवाल उठे कि बिना एजुकेशनल क्वालिफेकशन को पूरा किए रिंकू सिंह की नियुक्ति इस पद पर कैसे की जा सकती है. बहरहाल पहले चुनाव आयोग से झटका इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने नियुक्ति रोक दी…ये दोनों फ़ैसले एक ही दिन में लिए गए.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें