पहले नाम पूछा, फिर गोली से उड़ा दिया सिर… आतंकी हमले से दहल उठा जम्मू-कश्मीर, सेना ने घेराबंदी की, पीएम मोदी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से हड़कंप मच गया है. आतंकियों ने पर्यटकों से पहले नाम पूछा फिर उनका सिर गोलियों से छलनी कर दिया. इस आतंकी वारदात पर पीएम मोदी को जानकारी दी गई है.

जम्मू-कश्मीर एक बार फिर आतंकी हमलों से दहल उठा है. पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले में कई लोग बुरी तरह से घायल हैं, इनमें तीन स्थानीय और कुछ पर्यटक थे. एक की मौत हो गई है. वहीं ख़बर सामने आने के बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी से इस पूरे मामले पर बात की है और उन्हें आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी गई है. पीएम ने आतंकियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
12 पर्यटक घायल, 1 की मौत
मंगलवार 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक रिसॉर्ट पर आतंकियों ने अचानक गोलीबारी कर दी. यह घटना बैसरन घाटी के ऊपरी हिस्से में हुई, इस हिस्से को पर्यटकों के लिए सुरक्षित और शांत माना जाता था. इस हमले में 12 पर्यटक घायल हुए हैं, दो की स्थिति गंभीर है. एक की मौत हो गई चूंकि आतंकियों ने उसके सिर में गोली मारी थी. फिलहाल, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
‘पहले नाम पूछा फिर मार दी गोली’
वहीं, इस घटना की चश्मदीद महिला पर्यटक ने एक हैरान कर देने वाली बात बताई है. महिला ने बताया कि है कि आतंकियों ने पहले लोगों से उनका नाम और धर्म पूछा और उसके बाद उन्हें गोली मारी है. आतंकी पुलिस की वर्दी में वहां पहुंचे थे. महिला ने कहा कि मैं वहां पर थी, भेलपूड़ी खा रही थी और मेरे पति साइड में थे. एक इंसान आया उसने उसको गोली मार दी। उसने बोला कि शायद मुस्लिम नहीं है. उसने उसको गोली मार दी.” महिला ने पीसीआर कॉल पर रोते पति को बचाने के लिए मदद मांगी.
5 मिनट तक होती रही गोलीबारी
जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर लगभग 5 मिनट तक फ़ायरिंग की. और वहां से फ़रार हो गए. 12 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं. सभी को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद भारतीय सेना विक्टर फोर्स और स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा आतंकियों के खिलाफ साझा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.