Advertisement

पहले रिलेशनशिप का ऐलान, फिर अनुष्का संग फोटो वाला पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट... तेज प्रताप यादव ने किया फेसबुक हैक होने का दावा

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म के जरिए निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उनके साथ अनुष्का यादव नाम की महिला था. उन्होंने कहा था कि वो 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. हालांकि तेज प्रताप ने पोस्ट को डिलीट करते हुए इसे बदनाम करने की साजिश करार दिया है.

25 May, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
05:42 AM )
पहले रिलेशनशिप का ऐलान, फिर अनुष्का संग फोटो वाला पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट... तेज प्रताप यादव ने किया फेसबुक हैक होने का दावा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर खबरों की सुर्खियों में हैं. इस बार तेज प्रताप कोई राजनीतिक बयान या गतिविधि के चलते नहीं, बल्कि उन्होंने अपने निजी जीवन को लेकर जो खुलासा किया है, उसकी वजह से चर्चाओं में हैं. दरअसल, तेज प्रताप यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया था. इस पोस्ट में तेज प्रताप ने बताया था कि वह पिछले 12 वर्षों से अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. अपने रिश्ते को लेकर तेज प्रताप ने दो बार फेसबुक पर फोटो के साथ पोस्ट किया, लेकिन दोनों बार डिलीट कर दिया. इसी तरह उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स अकाउंट हैक होने की बात कही और वहां भी अपने पोस्ट हटा दिया. शनिवार की शाम से तेज प्रताप यादव का सोशल मीडिया पर बार-बार पोस्ट करना और डिलीट करने का सिलसिला लगातार जारी है.

तेज प्रताप ने पोस्ट में क्या लिखा था?

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी और अनुष्का यादव नाम की महिला का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि "मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बात समझेंगे. हालांकि तेज प्रताप यादव ने इस पोस्ट को डिलीट करते हुए कहा है कि 'मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान बिल्कुल ना दें.'   

लोग दे रहे तरह-तरह के रिएक्शन 

तेज प्रताप ने जैसे ही शनिवार को अपने निजी जीवन को लेकर यह पोस्ट किया, उसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. इस पोस्ट को लेकर कई लोग तेज प्रताप के बेबाक अंदाज की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या तेज प्रताप इस रिश्ते में शादी की तरफ आगे बढ़ेंगे. जानकारी देते चले कि तेज प्रताप यादव इन दोनों मालदीव में समय बिता रहे हैं. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समुद्र किनारे ध्यान लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा "शांति जीवन में एक जरूरी चीज है, इसके बिना जीवन में अफरा-तफरी फैल जाती है. ध्यान और आत्मचिंतन से सोच और भावनाओं की गहराई को समझने में मदद मिलती है. यह  अपार संतोष देता है. बहते पानी की आवाज में अद्भुत शक्ति होती है. यह हमें प्रकृति की स्थिरता की याद दिलाती है."

मालदीव में हैं तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव को विदेश जाने की अनुमति दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी थी. कोर्ट के आदेश के मुताबिक 17 में से 23 में तक वह देश से बाहर मालदीव में रह सकते है. बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर हर गतिविधि पर राजनीतिक हल्कों की नजर है. सत्तारूढ़ एनडीए में शामिल दल और खासतौर पर बीजेपी तेज प्रताप यादव को उकसाने में लगी है ताकि तेज प्रताप अपने चिर परिचित अंदाज में कुछ ऐसी बात बोल दें जिसे मुद्दा बनाकर आरजेडी को घेरा जा सके. 

विधानसभा चुनाव में बदल सकते हैं सीट

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपनी पुरानी सीट वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. 2015 में उन्होंने इसी सीट से जीत हासिल की थी. मौजूदा समय में तेज प्रताप यादव समस्तीपुर की हसनपुर सीट से विधायक है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें