केरल के पास सिंगापुर के जहाज में लगी आग, भारतीय नौसेना-तटरक्षक बल ने बचाई 18 क्रू मेंबर्स की जान

9 जून सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर एमओसी (कोच्चि) को एमओसी (मुंबई) से कंटेनर जहाज के डेक पर विस्फोट की जानकारी मिली. यह जहाज 7 जून को कोलंबो से मुंबई के लिए रवाना हुआ था, जिसकी लंबाई 270 मीटर और गहराई 12.5 मीटर थी.

Author
09 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
10:09 AM )
केरल के पास सिंगापुर के जहाज में लगी आग, भारतीय नौसेना-तटरक्षक बल ने बचाई 18 क्रू मेंबर्स की जान

भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने सोमवार को सिंगापुर के ध्वज वाले मालवाहक जहाज 'वान हाई 503' के 18 क्रू मेंबर्स को बचा लिया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केरल तट से करीब 70 नॉटिकल माइल्स दूर इस मालवाहक जहाज में आग लग गई थी.

जहाज में लगी आग, समुद्र  में कूदे क्रू मेंबर्स

जहाज में आग लगने की घटना केरल के बेपोर-अझिकाल तट से दूर अरब सागर में हुई. कंटेनर जहाज के 18 क्रू मेंबर्स अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में कूद गए, जिन्हें सुरक्षित बचाने के बाद, जहाज के फायर एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट के चार क्रू मेंबर्स का पता लगाया जा रहा है.

घटनास्थल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें जहाज के ऊपरी डेक पर आग धधकती हुई देखी जा सकती है.

कोझिकोड और कोच्चि के अस्पतालों को किया गया अलर्ट

भारतीय तटरक्षक बल के अलर्ट करने के साथ ही कोझिकोड और कोच्चि के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

कोलंबो से मुंबई के लिए रवाना हुआ था जहाज

नौ जून सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर एमओसी (कोच्चि) को एमओसी (मुंबई) से कंटेनर जहाज के डेक पर विस्फोट की जानकारी मिली. यह जहाज 7 जून को कोलंबो से मुंबई के लिए रवाना हुआ था, जिसकी लंबाई 270 मीटर और गहराई 12.5 मीटर थी.

इस बीच कोच्चि और मंगलुरु से डोर्नियर एयरक्राफ्ट और तटरक्षक बल तथा नौसेना के जहाज घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें

बेपोर बंदरगाह के अधिकारी कैप्टन के. अरुण कुमार ने बताया कि कुछ कंटेनर्स में ज्वलनशील तरल पदार्थ और ठोस पदार्थ और टॉक्सिक पदार्थ भी थे. बचाए गए क्रू मेंबर्स को बेपोर लाया जा सकता है. अधिकारियों के अनुसार इस क्रू में कोई भी भारतीय नहीं है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें