फेमस सिंगर जुबीन गर्ग का निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान गई जान, सीएम हिमंत ने जताया दुख
फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत हो गई है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस हैरान है. 52 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके फैंस मौत की खबर से सदमे में हैं.
Follow Us:
बॉलीवुड में कई शानदार गानों को अपनी आवाज देने वाले फेमस सिंगर जुबीन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे. 52 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिंगर की मौत ने लोगों को हैरान कर दिया है.
स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबिन गर्ग की मौत
महज 52 साल की उम्र में फेमस सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके फैंस इस खबर को पचा नहीं पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सिंगर सिंगापुर में थे, जब उन्होंने अंतिम सांस ली. सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए उनकी जान चली गई. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबीन गर्ग के निधन पर दुख जताया है.
শব্দ আজি নিজেই নিজত আবদ্ধ
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 19, 2025
Today Assam lost one of its favourite sons. I am in a loss of words to describe what Zubeen meant for Assam. He has gone too early, this was not an age to go.
Zubeen's voice had an unmatched ability to energise people and his music spoke directly to…
जुबिन असमिया संगीत उद्योग में अपने योगदान के लिए जाने जाते थे. असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल ने जुबीन गर्ग के निधन पर शोक व्यक्त किया. नॉर्थ ईस्ट न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गायक सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving) का आनंद ले रहे थे, इसी दौरान उनकी जान चली गई. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उनकी मृत्यु हो गई. गायक को आज सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति देनी थी.
अशोक सिंघल ने X पर भावुक संदेश किया साझा
अशोक सिंघल ने ट्वीट में लिखा है, उनके संगीत में, पीढ़ियों को आनंद, सांत्वना और पहचान मिली. उनके निधन से एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है जिसे कभी नहीं भरा जा सकता. असम ने अपना सबसे प्रिय सपूत खो दिया है, और भारत ने अपने सबसे बेहतरीन सांस्कृतिक प्रतीकों में से एक खो दिया है. उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनकी विरासत सदैव प्रेरणा देती रहे. ओम शांति.
Deeply saddened by the untimely demise of our beloved Zubeen Garg.
Assam has lost not just a voice, but a heartbeat. Zubeen da was more than a singer, he was the pride of Assam and the nation, whose songs carried our culture, our emotions, and our spirit to every corner of the…— Ashok Singhal (@TheAshokSinghal) September 19, 2025यह भी पढ़ें
1972 में मेघालय में जन्मे जुबीन एक असमिया गायक थे जिनका असली नाम ज़ुबीन बोरठाकुर था. उन्होंने 90 के दशक में अपने अंतिम नाम की जगह अपना गोत्र गर्ग रखकर अपना मंच नाम अपनाया. 2006 में उन्होंने फिल्म 'गैंगस्टर' का गाना 'या अली' गाया. इस चार्टबस्टर की सफलता ने उन्हें देश भर में प्रसिद्धि दिलाई और आने वाले वर्षों में उन्हें कई बॉलीवुड हिट फ़िल्में मिलीं, जिनमें 'सुबह सुबह' और 'क्या राज है' शामिल हैं. जुबिन ने मुख्य रूप से असमिया, बंगाली और हिंदी भाषा के फ़िल्म और संगीत उद्योगों में काम किया और गाया, लेकिन 40 से ज्यादा भाषाओं और बोलियों में भी गाया. बताया जाता है कि वह कई वर्षों तक असम के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गायक रहे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें