दिव्या देशमुख को फडणवीस सरकार करेगी सम्मानित; 'ऑपरेशन महादेव' पर बोले CM-आतंकियों से इसी सख्ती से निपटेगी भारतीय सेना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने नागपुर की दिव्या देशमुख के वूमेन चेस वर्ल्ड कप की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से निश्चित तौर पर उनका सम्मान किया जाएगा.

Follow Us:
जम्मू-कश्मीर में 'ऑपरेशन महादेव' के तहत भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो भारत में आतंकवाद फैलाएगा, हमारी सेना उसके साथ इसी तरह का सलूक करेगी.
ऑपरेशन महादेव' पर सीएम फडणवीस का बयान
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 'ऑपरेशन महादेव' पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मैं ऐसा मानता हूं कि भारतवासियों के लिए महत्वपूर्ण घटना है कि 'ऑपरेशन महादेव' के तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जो भी भारत के खिलाफ लड़ाई करेगा, आतंकवाद फैलाएगा, हमारी सेना इस प्रकार का सलूक करेगी.
दिव्या देशमुख को सम्मानित करेंगे सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने नागपुर की दिव्या देशमुख के वूमेन चेस वर्ल्ड कप की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से निश्चित तौर पर उनका सम्मान किया जाएगा.
आजच्या दिवसाचा सारांश । सोमवार, 28 जुलै 2025
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) July 28, 2025
बुद्धिबळाच्या आंतरराष्ट्रीय पटावर महाराष्ट्राचे नाव, दिव्या देशमुख भारताचा अभिमान..!
विश्वविजेत्या दिव्या देशमुख यांचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्याकडून अभिनंदनhttps://t.co/H6JHHnQHmj
दिल्लीमध्ये महाराष्ट्र शासनामार्फत…
उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली दिव्या देशमुख ने यह खिताब जीता है. उन्होंने दुनिया की शीर्ष महिला शतरंज खिलाड़ियों में शुमार कोनेरू हम्पी को हराया. विशेष यह है कि बहुत कम उम्र में दिव्या ने यह मुकाम हासिल किया.
PM मोदी ने बढ़ाया खिलाड़ियों मान
यह भी पढ़ें
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नए भारत की परछाई देखने को मिल रही है, क्योंकि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया गया है, सारे टूर्नामेंट में चाहे नेशनल लेवल हों या इंटरनेशनल लेवल, हर जगह हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.