10 साल तक शोषण, बेटे का खतना, बेटी का निकाह ...वाराणसी के हकीम नईम कादरी की हैरान कर देने वाली करतूतें उजागर, पुलिस भी सन्न
वाराणसी से एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है. यहां एक मौलाना पर गंभीर आरोप लगे हैं. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मौलाना ने उसका शारीरिक शोषण किया, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया और जबरन खतना करवा कर निकाह कराया.

Follow Us:
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक मौलाना पर गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनी फैला दी है. महिला ने मौलाना डॉ. नईम कादरी (निवासी - सलीम फाटक, नई सड़क, राहत दवाखाना) पर करीब दस वर्षों से नशीला पदार्थ खिलाकर शारीरिक शोषण करने, जादू-टोना कर पूरे परिवार को वश में करने, जबरन धर्म परिवर्तन कराकर बेटे का खतना और बेटी का निकाह कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.
क्या है मामला?
महिला के अनुसार, वर्षों पहले बेटे की तबीयत खराब होने पर स्थानीय डॉक्टरों से कोई राहत नहीं मिलने पर किसी जान-पहचान वाले के कहने पर वह मौलाना डॉ. नईम कादरी के पास गई थी. इसके बाद मौलाना का उनके घर आना-जाना शुरू हुआ और वह परिवार के सदस्य की तरह रहने लगा.
आरोप है कि मौलाना ने महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर अर्धबेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया और यह सिलसिला लगभग दस वर्षों तक चला. महिला ने यह भी दावा किया कि मौलाना उसके पति और बच्चों की गैर-मौजूदगी में अक्सर अर्धनग्न अवस्था में घर पर मौजूद रहता था.
धर्म परिवर्तन का दबाव और मारपीट
महिला का कहना है कि हाल ही में मौलाना ने उनके परिवार पर धर्म परिवर्तन कर बेटे का खतना और बेटी का निकाह करवाने का दबाव बनाया. विरोध करने पर मौलाना ने महिला के पति के कार्यस्थल (जमुनादास बेकर्स, सिगरा) में जाकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
इतना ही नहीं, महिला के साथ भी हाथापाई भी की गई, जिससे उसे गंभीर शारीरिक चोटें आईं. इसके बाद महिला ने अपने परिजनों के साथ सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौलाना डॉ. नईम कादरी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, पीड़िता को इलाज के लिए शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.