Earthquake: फरीदाबाद में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 रही तीव्रता

फरीदाबाद में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. रिक्‍टर स्‍केल पर इनकी तीव्रता 3.2 मापी गई है. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप के झटकों से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ और यह झटका केवल ऊंचे भवनों की ऊपरी मंज़िलों पर महसूस हुआ.

Author
22 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:19 PM )
Earthquake: फरीदाबाद में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 रही तीव्रता

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, मंगलवार तड़के हरियाणा के फरीदाबाद में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे, 5 किलोमीटर की गहराई पर आया.

फरीदाबाद में महसूस हुए भूकंप के झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि 22 जुलाई 2025 को सुबह 6:00 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र फरीदाबाद में था और यह 5 किलोमीटर की गहराई पर था.

दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक हफ्ते में कई बार महसूस हुए भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर में हाल के हफ्तों में भूकंप की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि, इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई तत्काल खबर नहीं है.

पिछले हफ्ते, हरियाणा के झज्जर में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी. इसका केंद्र 28.64 डिग्री उत्तर अक्षांश और 76.75 डिग्री पूर्व देशांतर पर था. इससे पहले, 10 और 11 जुलाई को झज्जर में ही 4.4 और 3.7 तीव्रता के दो बड़े भूकंप आए थे. इन भूकंपों का असर दिल्ली, गुरुग्राम, रोहतक, नोएडा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य हिस्सों में महसूस किया गया.

अभी तक नहीं हुआ कोई बड़ा नुकसान

यह भी पढ़ें

हालांकि, इन भूकंपीय घटनाओं से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इनसे लोगों में डर बढ़ गया है. भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, हमारी धरती की सतह मुख्य रूप से सात बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से बनी है. ये प्लेट्स लगातार हरकत करती रहती हैं और अक्सर आपस में टकराती हैं. इस टक्कर के परिणामस्वरूप प्लेट्स के कोने मुड़ सकते हैं और अत्यधिक दबाव के कारण वे टूट भी सकते हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर फैलने का रास्ता खोजती है और यही ऊर्जा जब जमीन के अंदर से बाहर आती है तो भूकंप आता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें