जनता दर्शन में सीएम योगी ने 300 लोगों की समस्याएं सुनी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, गौ-सेवा की और मोर को भी दुलारा
जनता दर्शन में इस बार भी कुछ लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल से इस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें. इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद दी जाएगी. जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को प्यार-दुलार कर सीएम योगी ने चॉकलेट भी दिया.
Follow Us:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो-टूक हिदायत दी है कि पुलिस से जुड़े मामलों में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. पीड़ितों की मदद में विलंब और लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए. जनता की समस्याओं के समाधान में किसी तरह की लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है. किसी पीड़ित की समस्या के समाधान में अगर कहीं भी कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और यदि किसी स्तर पर जानबूझकर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो संबंधित की जवाबदेही तय की जाए.
जनता दर्शन में CM योगी ने 300 लोगों की समस्याएँ सुनीं
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएँ सुनते हुए दिए. मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं.
सीएम योगी ने सभी को आश्वस्त किया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, हर समस्या का प्रभावी निस्तारण कराया जाएगा. इसको लेकर उन्होंने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर ही दो-टूक निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें.
जन-जन के कल्याण एवं समृद्धि हेतु समर्पित डबल इंजन की सरकार 'सबका साथ-सबका विकास' भाव के साथ सतत कार्य कर रही है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) November 18, 2025
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने आज @GorakhnathMndr परिसर में 'जनता दर्शन' में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।
महाराज जी ने संबंधित… pic.twitter.com/mpkduFQfMr
कुछ प्रकरणों पर उन्होंने अधिकारियों से यह भी पता लगाने को कहा कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ. हर पीड़ित की त्वरित मदद की जाए. उन्होंने जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से होगी पीड़ित लोगों की मदद
जनता दर्शन में इस बार भी कुछ लोग इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल से इस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें. इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद दी जाएगी.
जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को प्यार-दुलार कर सीएम योगी ने चॉकलेट भी दिया.
सीएम ने की गोसेवा, मोर को भी किया दुलारा
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही. गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करने तथा अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के समक्ष शीश झुकाने के बाद वे मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले.
मंदिर की गोशाला में पहुँचकर उन्होंने गोसेवा की और गायों-गोवंश को स्नेहपूर्वक गुड़-रोटी खिलाई.
यही है सनातन का मर्म,
यही है भारत का धर्म,
यही है मनुष्यता का कर्म... pic.twitter.com/VDocGOJMGn— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 18, 2025यह भी पढ़ें
गोशाला में सीएम योगी के पहुँचने पर प्रायः एक मोर भी उनके पास आ जाता है. मुख्यमंत्री ने उसे भी दुलारा और अपने हाथों से रोटी खिलाई.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें