जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी मां की गुहार, सात माह के बच्चे को एंबुलेंस से भेजा अस्पताल, इलाज का लिया जिम्मा

मुख्यमंत्री ने उस बच्चे को दुलारा-पुचकारा और महिला को आश्वस्त किया कि आप बेफिक्र रहिए, सरकार मदद करेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उस बच्चे को तत्काल एंबुलेंस से केजीएमयू भिजवाया और वहां कुलपति को निर्देशित किया कि बच्चे के उपचार की तत्काल व्यवस्था की जाए.

Author
17 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:31 AM )
जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी मां की गुहार, सात माह के बच्चे को एंबुलेंस से भेजा अस्पताल, इलाज का लिया जिम्मा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को एक मां के जीवन में उम्मीद की किरण लेकर आए, जब वह ‘जनता दर्शन’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलीं.

‘जनता दर्शन’ में लोगों से मिले CM योगी 

उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए सात माह के मासूम की बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने महिला की बात सुनी और तत्काल उन्हें एंबुलेंस से केजीएमयू भिजवाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हृदय संबंधी बीमारी से जूझ रहे बच्चे का इलाज शुरू हो गया.

CM योगी ने सुनी 60 से अधिक फरियादियों की शिकायतें

वहीं ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश भर से 60 से अधिक फरियादी आए, मुख्यमंत्री ने सभी के पास पहुंचकर उनकी शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को समय से निराकरण का निर्देश दिया. लखनऊ के राजेंद्र नगर, ऐशबाग की रहने वाली एक महिला सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में लगाए गए 'जनता दर्शन' में पहुंचीं.

जनता दर्शन में मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. वे किराए के मकान में रहकर अत्यंत सीमित संसाधनों में जीवनयापन कर रही हैं. उनके सात माह के मासूम को हृदय से संबंधित बीमारी है. उसके इलाज के लिए आर्थिक सहायता कर दी जाए.

मुख्यमंत्री ने उस बच्चे को दुलारा-पुचकारा और महिला को आश्वस्त किया कि आप बेफिक्र रहिए, सरकार मदद करेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उस बच्चे को तत्काल एंबुलेंस से केजीएमयू भिजवाया और वहां कुलपति को निर्देशित किया कि बच्चे के उपचार की तत्काल व्यवस्था की जाए.

 'जनता दर्शन' में पहुंचे बुलंदशहर निवासी अर्धसैनिक बलों के जवान

मुख्यमंत्री के आदेश के उपरांत वहां मासूम का इलाज प्रारंभ हो गया है. 'जनता दर्शन' में बुलंदशहर निवासी अर्धसैनिक बलों के जवान भी पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी जमीन के कब्जे संबंधी शिकायत की. इस पर मुख्यमंत्री ने उनसे प्रार्थना पत्र लिया और कहा कि आपकी ड्यूटी देश की सीमा या देश की आंतरिक सुरक्षा में लगी होगी, आप ड्यूटी निभाइए. आपके परिवार की जिम्मेदारी सरकार पर है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस मामले की जांच कराने और जल्द समाधान का निर्देश दिया. ‘जनता दर्शन’ में सोमवार को प्रदेश भर के 60 से अधिक फरियादी पहुंचे. मुख्यमंत्री स्वयं सभी के पास पहुंचे. एक-एक करके सभी के प्रार्थना पत्र लिए और समस्याएं सुनीं, फिर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के आदेश दिए.

यह भी पढ़ें

इस दौरान जमीन कब्जा, आर्थिक सहयोग, पुलिस, बिजली समेत अनेक विभागों से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे थे. सीएम ने फरियादियों को आश्वस्त किया कि आपकी सुरक्षा और सेवा सरकार का कर्तव्य है. सरकार पहले दिन से ही इस ध्येय के साथ कार्य कर रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें