Advertisement

संभावित चक्रवात ‘मोंथा’ का असर, पूर्वी तट की कई ट्रेनें देर से चलेंगी, रेलवे ने जारी किया अलर्ट

ये बदलाव चक्रवात 'मोंथा' के कारण बंगाल की खाड़ी में उफान मारते समुद्र और भारी बारिश से रेल ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम. सेंथमिल सेल्वन ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से अपडेट चेक करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.

28 Oct, 2025
( Updated: 28 Oct, 2025
11:32 PM )
संभावित चक्रवात ‘मोंथा’ का असर, पूर्वी तट की कई ट्रेनें देर से चलेंगी, रेलवे ने जारी किया अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में तेजी से मजबूत हो रहा चक्रवात 'मोंथा' पूर्वी तट को अपनी चपेट में लेने को तैयार है. इस खतरे के मद्देनजर पूर्व तट रेलवे ने ट्रेन सेवाओं के स्वरूप में बड़े परिवर्तन किए हैं, जिससे हजारों यात्रियों की योजनाएं प्रभावित हुई हैं.

चक्रवाती तूफान में ट्रेनों की टाइमिंग बदली

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, यह चक्रवात गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है और मंगलवार रात तक आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा के पास तट से टकरा सकता है. हवाओं की गति 90-100 किमी प्रति घंटा पहुंच चुकी है, जो 110 किमी तक के झोंकों के साथ तबाही मचा सकती है.

इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग

दक्षिण रेलवे के अनुसार, चक्रवात के कारण ट्रेनों का पुनर्निर्धारण किया गया है. ट्रेन संख्या 22825 शालीमार-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो मूल रूप से मंगलवार को शालीमार से दोपहर 12.10 बजे रवाना होने वाली थी, अब बुधवार को रात 00.10 बजे (12 घंटे की देरी से) प्रस्थान करेगी.

इसी तरह, ट्रेन संख्या 12841 हावड़ा-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस का शेड्यूल बदल दिया गया है. यह ट्रेन मंगलवार को हावड़ा से दोपहर 15.10 बजे चलने वाली थी, लेकिन अब बुधवार को शालीमार से दोपहर 12.10 बजे और हावड़ा से रात 03.10 बजे (12 घंटे देरी से) रवाना होगी.

ट्रेन संख्या 22807 संतरागाछी-डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस, जो मंगलवार को संतरागाछी से शाम 17.55 बजे चलने वाली थी, अब बुधवार को सुबह 05.55 बजे (12 घंटे देरी से) प्रस्थान करेगी. लंबी दूरी की ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस का समय भी प्रभावित हुआ है. यह मंगलवार को धनबाद से दोपहर 11.35 बजे चलने वाली थी, लेकिन अब शाम 18.35 बजे (7 घंटे देरी से) रवाना होगी.

विशेष ट्रेन संख्या 03252 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस, जो मंगलवार को रात 23.50 बजे बेंगलुरु से चलने वाली थी, अब बुधवार को सुबह 06.30 बजे (6 घंटे 40 मिनट देरी से) प्रस्थान करेगी.

रेलवे ने यात्रियों को किया अलर्ट

ये बदलाव चक्रवात 'मोंथा' के कारण बंगाल की खाड़ी में उफान मारते समुद्र और भारी बारिश से रेल ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम. सेंथमिल सेल्वन ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से अपडेट चेक करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें