Advertisement

'पापा चार दिन से भूखे थे...', पत्नी की बेवफाई से टूटे पति ने उठाया खौफनाक कदम, बच्चों ने बयां किया पिता का दर्द

फोन पर पति सर्वेश बच्चो का वास्ता देकर पत्नि को वापस आने क़े लिए मनाता रहा मगर रिंकी नहीं मानी. फोन पर रिंकी ने ताने देते हुए कहा "मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता" जिसके बाद सर्वेश ने आत्महत्या कर ली.

उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जो न केवल एक परिवार की बिखरती स्थिति को दर्शाती है, बल्कि समाज में रिश्तों की नाजुकता और मानसिक तनाव की भयावहता पर भी सवाल खड़े करती है.

पत्नी की बेवफाई से टूटा सर्वेश

शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला हाथा हकीम जी में रहने वाले सर्वेश उर्फ लाली, जो गल्ला मंडी में पल्लेदारी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे, ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. वजह थी उनकी पत्नी रिंकी की बेरुखी और बार-बार का धोखा.

जानकारी के अनुसार, रिंकी पहले भी मोहल्ले के ही मजदूर हकीम के साथ फरार हो चुकी थी, लेकिन बच्चों की खातिर सर्वेश ने उसे माफ कर घर में दोबारा जगह दी थी. बुधवार को जब वह एक बार फिर हकीम के साथ घर छोड़कर चली गई, तो सर्वेश ने उसे फोन किया.

'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता'

फोन पर पति सर्वेश बच्चो का वास्ता देकर पत्नि को वापस आने क़े लिए मनाता रहा मगर रिंकी नहीं मानी. फोन पर रिंकी ने ताने देते हुए कहा "मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता". जिसके बाद सर्वेश ने ज़हर खा लिया.

इलाज के दौरान हुई सर्वेश की मौत

परिजनों ने गंभीर हालत में सर्वेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. लेकिन देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

बेटी ने सुनाई पिता के दर्द की कहानी 

बेटी के अनुसार, सर्वेश पिछले चार दिनों से बेहद परेशान था और उसने खाना तक नहीं खाया. उसकी मानसिक हालत बिगड़ चुकी थी. बच्चों का कहना है कि मां रिंकी ने बार-बार कहा कि "मर जाना ही ठीक है, पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती."

मामले की जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय निवासियों का कहना है कि रिंकी और हकीम के बीच 4 वर्षों से संबंध थे. मोहल्ले के लोग पहले से इस रिश्ते को लेकर चर्चा कर रहे थे. हकीम भी एक मजदूर है और उसके भी चार बच्चे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सर्वेश के अंतिम बयान भी दर्ज किए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →