दीवाली की रात बंगाल में मचा हड़कंप! पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 640 लोग अवैध गतिविधियों में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

दीवाली की रात पश्चिम बंगाल में पुलिस ने अवैध जुए और अन्य अपराधों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. इस कार्रवाई में 640 लोगों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में जुए का पूरा नेटवर्क बेनकाब हुआ और कई इलाकों से भारी रकम बरामद की गई.

Author
21 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:19 PM )
दीवाली की रात बंगाल में मचा हड़कंप! पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 640 लोग अवैध गतिविधियों में गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

दीवाली और काली पूजा की रात बंगाल में जश्न के बीच पुलिस की सख्ती ने 640 लोगों को जेल की हवा खिलाई. कोलकाता पुलिस ने शहरभर में छापेमारी की, जिसमें प्रतिबंधित पटाखों का इस्तेमाल, अव्यवस्था और जुआ खेलने जैसे अपराधों के लिए गिरफ्तारियां हुईं. 183 लोग पटाखों के लिए, 451 अव्यवस्था के लिए और 6 जुआ खेलने वालों को पकड़ा गया. पुलिस ने 850 किलो से ज्यादा अवैध पटाखे और 68.4 लीटर शराब जब्त की.

यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए थी, जहां केवल 8 से 10 बजे तक ग्रीन पटाखों की इजाजत थी. वेस्ट बंगाल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने भी चेतावनी दी थी, लेकिन लोग नियम तोड़ते नजर आए. 

काली पूजा की रात पटाखों पर सख्ती

दीवाली के ठीक बाद काली पूजा (20-21 अक्टूबर) की रात शहर में धुंआ छा गया. कोलकाता पुलिस ने रातभर छापे मारे. 183 लोगों को प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने के आरोप में पकड़ा गया. पुलिस ने कहा कि लोग आधी रात तक पटाखे चला रहे थे, जो NGT के नियमों का उल्लंघन था. 850 किलो अवैध पटाखे जब्त हुए. इससे पहले पूजा से पहले 6,000 किलो पटाखे पकड़े गए, जिसमें 56 गिरफ्तारियां हुईं. एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार हो गया, जो 'बहुत खतरनाक' स्तर है.

अव्यवस्था का माहौल, 451 लोगों पर कार्रवाई

शहर के विभिन्न इलाकों में जश्न के नाम पर अव्यवस्था फैली. 451 लोग डिसऑर्डरली बिहेवियर के लिए गिरफ्तार हुए. इसमें शोर मचाना, सड़कों पर जुलूस निकालना और ट्रैफिक नियम तोड़ना शामिल था. ट्रैफिक पुलिस ने 841 चालान काटे, जिनमें ड्रंक ड्राइविंग और हेलमेट न पहनना प्रमुख थे. पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने कहा, "रेड्स जारी हैं, कानूनी कार्रवाई हो रही. " इससे शहर में कानून-व्यवस्था बनी रही.

जुआ का खेल चला, 6 गिरफ्तार

दीवाली रात को जुआ खेलने की परंपरा पुरानी है. मान्यता है कि पार्वती ने शिव से जुआ खेला था, और जो न खेले वह गधा पैदा होगा. लेकिन यह अवैध है. रात में 6 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया. हालांकि कुल 640 गिरफ्तारियां विभिन्न अपराधों के लिए हुईं. पुलिस ने कहा कि जुआ के बड़े ठिकाने भी निशाने पर थे. 68.4 लीटर अवैध शराब भी जब्त हुई. यह कार्रवाई त्योहारों में अपराध रोकने के लिए थी.

सरकार का कदम

वेस्ट बंगाल सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए सख्ती बरती. WBPCB ने केवल ग्रीन पटाखों की इजाजत दी थी. एनवायरनमेंटलिस्ट सोमेंद्र मोहन घोष ने कहा, "रात 10 बजे के बाद पटाखे गैरकानूनी हैं. " पुलिस ने 717 किलो पटाखे जब्त किए. यह अभियान दिवाली के बाद भी जारी रहेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे स्वास्थ्य और पर्यावरण को फायदा होगा.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें