कन्हैया मित्तल का BJP से हुआ मोहभंग हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का थामेंगे हाथ !
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और झटका लगा सकता है। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के बाद अब ख़बर है की प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते है।
Follow Us:
हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल जब से बजा है राज्य में कई सियासी घटनाक्रम ऐसे हो रहे है जो सियासी गलियरों की सरगर्मी बढ़ा रहे है। इस बीच अगर वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो चुनाव के पहले एक तरफ़ जहां भाजपा की टेंशन बढ़ रही है तो वही दूसरी तरफ़ कांग्रेस की लिए लगातार राहत भरी ख़बर सामने आ रही है। अभी कुछ दिन ही हुए जब पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस का दामन थामा है। अब ख़बर आ रही है की जाने-माने भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। ये ख़बर इसलिए चौकानें वाली क्योंकि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में CM योगी के लिए कन्हैया मित्तल ने 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाना गाया जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। इसके लिए उन्हें CM योगी ने भी सम्मानित किया था। ऐसे में अगर कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होते है तो ये भाजपा के लिए चुनाव से पहले बड़ा झटका माना जाएगा।
कन्हैया मित्तल ने बढ़ा दी भाजपा टेंशन
हरियाणा विधानसभा चुनाव के पहले ऐसा लग रहा है की कांग्रेस राज्य में लगातार अपनी रणनीति में सफल होती जा रही है, पहले जहाँ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस का दामन थामा तो अब वही गायक कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने की ख़बरों ने भाजपा की चिंता को डबल कर दिया है। इतना ही नहीं कन्हैया मित्तल ने तो अब भाजपा पर ये आरोप भी लगा दिया कि बीजेपी ने मेरे गाने को इस्तेमाल किया जिससे मुझे बहुत दिक्कतें सहनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक़ कन्हैया मित्तल हरियाणा की पंचकूला सीट से बीजेपी से टिकट मांग रहे थे लेकिन बीजेपी ने यहां से पुराने नेता ज्ञानचंद को फिर से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में अब यह अटकलें लग रही है कि अगर कन्हैया कांग्रेस में शामिल हुए तो पार्टी उन्हें पंचकूला से टिकट देकर भाजपा को कड़ी चुनौती दे सकती है।
कन्हैया मित्तल ने भाजपा पर लगाया आरोप
विधानसभा चुनाव से पहले कन्हैया मित्तल भाजपा पर बड़ा आरोप भी लगाया है। उनका कहना है भाजपा ने उनके गाने का इस्तेमाल किया है। आने वाले समय में क्लीयर हो जाएगा की मैं किसके साथ हू, उन्होंने यह भी कहा, मेरा मन कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है, मेरी हरियाणा में काम करने की इच्छा है अगर बात बनती है हरियाणा में तो मैं कांग्रेस के साथ काम करना चाहूंगा।
जानिए कौन है कन्हैया मित्तल
कन्हैया मित्तल प्रसिद्ध भजन और खाटू श्याम के अनन्य भक्त है इनका गायकी की दुनिया का बहुत बड़ा नाम है, उनके गीत, भजन लोगों के बीच काफी चर्चित हैं। कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और यही से उन्होंने भजन और गायकी की दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है। ग़ौरतलब है कि यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव 2022 - 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' कन्हैया मित्तल ने गाया था। जो काफ़ी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इसका चुनाव में भाजपा को बड़ा फ़ायदा भी मिला। उस दरम्यान कन्हैया मित्तल ने भी सार्वजनिक मंच से PM मोदी और CM योगी के कार्यों की जमकर सराहना की थी।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें